ETV Bharat / state

प्रवासियों के वापस आने को लेकर छपरा जंक्शन पर सभी तैयारियां पूरी, स्टेशन परिसर को किया गया सील

author img

By

Published : May 6, 2020, 6:44 PM IST

जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए स्टेशन परिसर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जगह-जगह गोल घेरे भी बनाए गए हैं.

छपरा जंक्शन
छपरा जंक्शन

सारण: लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों का बिहार आने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसको लेकर छ्परा जंक्शन पर भी जोरशोर से तैयारी की जा रही है. स्टेशन परिसर को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. जंक्शन के सभी निकास और आगमन गेट को बंद कर दिया गया है.

स्टेशन डायरेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए स्टेशन परिसर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जगह-जगह गोल घेरे भी बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा को लेकर छ्परा जंक्शन के डाइरेक्टर संजय शर्मा ने जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, आरक्षी उपाधीक्षक रहमत अली, स्टेशन मैनेजर सुरेश राम, जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद और आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय समेत कई अधिकारियों के साथ एक लंबी मैराथन बैठक भी की. बैठक में ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों के हेल्थ जांच और उनके गृह जिला वापस भेजने वाले बसों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण के आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पूर्णिया के जमालगढ़ में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 536 हो गया है. वहीं, मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 है. जबकि पूरे राज्य में संक्रमण के कारण 4 की मौत हो चुकी है.

सारण: लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों का बिहार आने के सिलसिला शुरू हो चुका है. इसको लेकर छ्परा जंक्शन पर भी जोरशोर से तैयारी की जा रही है. स्टेशन परिसर को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है. जंक्शन के सभी निकास और आगमन गेट को बंद कर दिया गया है.

स्टेशन डायरेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक
जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने के लिए स्टेशन परिसर पर पूरी तैयारी की जा चुकी है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर जगह-जगह गोल घेरे भी बनाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा को लेकर छ्परा जंक्शन के डाइरेक्टर संजय शर्मा ने जिला परिवहन पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, आरक्षी उपाधीक्षक रहमत अली, स्टेशन मैनेजर सुरेश राम, जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद और आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय समेत कई अधिकारियों के साथ एक लंबी मैराथन बैठक भी की. बैठक में ट्रेन से उतरने के बाद यात्रियों के हेल्थ जांच और उनके गृह जिला वापस भेजने वाले बसों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण के आंकड़ा
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पूर्णिया के जमालगढ़ में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 536 हो गया है. वहीं, मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 है. जबकि पूरे राज्य में संक्रमण के कारण 4 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.