सारण: जिले में सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. सरकारी और जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलने के बावजूद स्थानीय लोगों की ओर से छठ घाट की सफाई की जा रही है. व्रतियों के लिए कपड़े बदलने और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है.
घाट को किया जा रहा सेनेटाइज
स्थानीय लक्ष्मी नारायण ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए घाट को पूरा सेनेटाइज कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि नदी के किनारे पर नौजवानों की ओर से बांस का चचरी पुल बनाया जा रहा है. साथ ही मेडीकल की टीम को भी घाट पर रखा जाएगा और स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी.
छठ पूजा की सफाई से लेकर पूरी तैयारी
वहीं, श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति की ओर से पूरे घाट को साफ-सफाई के साथ छठ व्रतियों के लिए पूरा ख्याल रखा जाएगा. घाटों पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, स्थानीय प्रशासन या प्रतिनिधियों ने सहयोग के नाम पर कोई भी आर्थिक मदद नहीं की गई है. इसी कारण गांव के युवाओं की ओर से छठ पूजा की सफाई से लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.