सारण: जिले में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. मेले की तैयारी को लेकर जिला पुलिस, रेल पुलिस और आरपीएफ अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बता दें कि यह मेला 10 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगा.
नहाने के बाद करते हैं बाब के दर्शन
इस मेले में सबसे ज्यादा भीड़ नारायणी नदी और बाबा हरिहर नाथ मंदिर में होती है. मंदिर की परम्परा के अनुसार 12 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहान के बाद श्रद्धालु बाबा हरिहर नाथ के दर्शन करते हैं. जिसके चलते मंदिर परिसर में काफी भीड़ उमड़ती है.
400 साल पहले हुआ था निर्माण
बता दें कि बाबा हरिहर नाथ एक प्राचीन शिव मंदिर है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लगभग 400 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था. जहां शिव और विष्णु की एक साथ पूजा होती है. वहीं, नारायणी नदी तट पर स्थित इस मंदिर की कई कहानियां प्रचलित हैं. गज और ग्राह की लड़ाई इसी नदी तट पर हुई थी. इसलिए इस घाट का नाम कौन हारा घाट है.