छपरा: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिन टोली वास्तु विहार के समीप फोरलेन पर ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक गर्भवती महिला की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
आक्रोशित भीड़ ने जमकर बवाल मचाया
इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित भीड़ ने फोर लेन को भी जाम कर दिया और जमकर बवाल मचाया. घटना की सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उत्तेजित भीड़ में पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया. पुलिस सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन आक्रोशित भीड़ मानने को तैयार नहीं थें. भीड़ के द्वारा एक ट्रक में भी आग लगा दिया गया. जिससे वह धूं-धूं कर जल उठा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और वरीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला
इस घटना में मृत महिला जलालपुर थाना क्षेत्र की बसडीला गांव निवासी 28 वर्षीय सविता देवी बताई गई है. बताया जाता है कि महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. फोरलेन पर आगजनी तथा जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय लड़के की मौत
वहीं एक अन्य घटना में डोरीगंज थाना क्षेत्र में भी एक सड़क दुर्घटना में एक ट्रक ने एक 12 वर्षीय लड़के को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने यहां भी सड़क जाम कर आगजनी की और छपरा पटना मुख्य मार्ग कई घंटों तक जाम रखा.