छपरा: जिले में 354वें प्रकाश उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के श्री नंदन पथ स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शब्द कीर्तन भजन का आयोजन हुआ. इसमें पटना और अमृतसर से आए ग्रंथियों ने भाग लिया. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आज छपरा शहर में काफी उत्सवी माहौल था. काफी लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गुरु ग्रंथ साहब के आगे श्रद्धा पूर्वक नमन किया और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया.
कई अधिकारी हुए शामिल
इस कार्यक्रम में छपरा के डीएम निलेश रामचंद्र देवरे, डीआईजी मनु महाराज, एसपी संतोष कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारूक अली समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. सभी ने गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेका और गुरु घर का आशीर्वाद लिया. वहीं गुरुद्वारा गुरु सभा द्वारा सभी वरीय अधिकारियों, स्वयंसेवियों और समाज में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार महावीर पुरस्कार से होंगे सम्मानित
भजन कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम में शब्द और गुरुवाणी प्रस्तुत करने के लिए विशेष रुप से पटना साहिब से और स्वर्ण मंदिर अमृतसर से ग्रंथियों का एक जत्था छपरा आया था. उन्होंने अपने भजन और शब्दों से लोगों को काफी मंत्र-मुग्ध कर दिया. लखविंदर सिंह चेयरमैन सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह महाराज का जीवन हमेशा सच्चाईयों के प्रति प्रेरित रहा है. कभी अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि समाज-धर्म के लोगों और दुनिया भर के व्यक्तियों की भलाई के लिए कार्य किया.