ETV Bharat / state

मिट्टी की कमाई से नहीं पल रहा पेट, विकल्प की राह पर कुम्हार

कुम्हार जाति के लोगों ने सरकार से उनपर ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार कुम्हारों के लिए भी कुछ उपाय करें, नहीं तो धीरे-धीरे मिट्टी के बर्तन बाजारों से गायब हो जाएंगे.

मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हारा
मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हारा
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:53 PM IST

सारण: जिले के कुम्हारों की स्थिति दिनों-दिन बदहाल होती जा रही है. पहले ही मिट्टी के सामानों की मांग घटती जा रही थी. अब इस बीच कोरोना और लॉकडाउन ने इन कुम्हारों की परेशानी दोगुनी कर दी है. आलम यह है कि कुम्हार अब अपना पारंपरिक पेशा छोड़कर दूसरे विकल्प तलाशने में जुटे नजर आ रहे हैं.

दरअसल, परसा प्रखंड की सराय साहो कुम्हार टोला के लोग कई वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाते आ रहे हैं. मौजूदा समय में इनकी आर्थिक हालत सही नहीं है. मिट्टी के बर्तन बनाने का काम खासकर कुम्हार जाति के लोग करते हैं. मिट्टी के बर्तनों का इतिहास हजारों साल पुराना है और आज भी इतिहासकारों को खुदाई खोज में मिट्टी के बर्तन ही प्राप्त होते हैं.

saran
दीये बनाता कुम्हार

घट गई मिट्टी के सामानों की मांग
आज के आधुनिक दौर में प्लास्टिक स्टील और सिरेमिक बर्तनों का उपयोग ज्यादा होने लगा है. हालांकि, अभी भी गर्मी के समय में कुछ जगहों पर मिट्टी के घड़ों की डिमांड ज्यादा है. मिट्टी के घड़े में रोड किनारे पेयजल की व्यवस्था की जाती है. कई शहरों में आज भी कुल्हड़ में चाय बिकती है जिसका स्वाद ही अलग होता है. साथ ही यह स्वच्छता के नजरिए से भी उत्तम है.

saran
मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हार

मिट्टी के बर्तनों से कई फायदे
जानकारों की मानें तो मिट्टी के बर्तन में पकाया जाने वाले खाना कई तरह की सूक्ष्म शारीरिक बीमारियां को नष्ट करने में कारगर साबित होता है. आज के जमाने में मिट्टी के बर्तन का उपयोग धीरे-धीरे कम हो गया है. यह इस्तेमाल निरंतर कम होता जा रहा है. इस काम में अच्छी आमदनी नहीं होने के कारण जहां अधिकांश कुम्हार जाति के लोग इस धंधे से किनारा करते नजर आ रहे हैं.

saran
मिट्टी के दीये

युवा पीढ़ी नहीं ले रही रुचि
वहीं युवा पीढ़ी भी अब इस धंधे में अब रुचि नहीं ले रही है. आज यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है. कुम्हारों को मिट्टी खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन को पकाने के लिए जलावन अधिक दामों में मिलने के कारण खासी परेशानी हो रही है. धंधे में मुनाफा कम होने के कारण कई युवक विकल्प तलाशने लगे हैं.

saran
मिट्टी के सामानों के नहीं हैं खरीदार

अब नहीं मिलता है ऑर्डर
वहीं कुम्हार जाति के लोगों का कहना है कि पहले शादी समारोह, दीपावली, छठ पूजा में मिट्टी के सामानों का काफी आर्डर मिलता था. जिससे परिवार के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है.

सारण: जिले के कुम्हारों की स्थिति दिनों-दिन बदहाल होती जा रही है. पहले ही मिट्टी के सामानों की मांग घटती जा रही थी. अब इस बीच कोरोना और लॉकडाउन ने इन कुम्हारों की परेशानी दोगुनी कर दी है. आलम यह है कि कुम्हार अब अपना पारंपरिक पेशा छोड़कर दूसरे विकल्प तलाशने में जुटे नजर आ रहे हैं.

दरअसल, परसा प्रखंड की सराय साहो कुम्हार टोला के लोग कई वर्षों से मिट्टी के बर्तन बनाते आ रहे हैं. मौजूदा समय में इनकी आर्थिक हालत सही नहीं है. मिट्टी के बर्तन बनाने का काम खासकर कुम्हार जाति के लोग करते हैं. मिट्टी के बर्तनों का इतिहास हजारों साल पुराना है और आज भी इतिहासकारों को खुदाई खोज में मिट्टी के बर्तन ही प्राप्त होते हैं.

saran
दीये बनाता कुम्हार

घट गई मिट्टी के सामानों की मांग
आज के आधुनिक दौर में प्लास्टिक स्टील और सिरेमिक बर्तनों का उपयोग ज्यादा होने लगा है. हालांकि, अभी भी गर्मी के समय में कुछ जगहों पर मिट्टी के घड़ों की डिमांड ज्यादा है. मिट्टी के घड़े में रोड किनारे पेयजल की व्यवस्था की जाती है. कई शहरों में आज भी कुल्हड़ में चाय बिकती है जिसका स्वाद ही अलग होता है. साथ ही यह स्वच्छता के नजरिए से भी उत्तम है.

saran
मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हार

मिट्टी के बर्तनों से कई फायदे
जानकारों की मानें तो मिट्टी के बर्तन में पकाया जाने वाले खाना कई तरह की सूक्ष्म शारीरिक बीमारियां को नष्ट करने में कारगर साबित होता है. आज के जमाने में मिट्टी के बर्तन का उपयोग धीरे-धीरे कम हो गया है. यह इस्तेमाल निरंतर कम होता जा रहा है. इस काम में अच्छी आमदनी नहीं होने के कारण जहां अधिकांश कुम्हार जाति के लोग इस धंधे से किनारा करते नजर आ रहे हैं.

saran
मिट्टी के दीये

युवा पीढ़ी नहीं ले रही रुचि
वहीं युवा पीढ़ी भी अब इस धंधे में अब रुचि नहीं ले रही है. आज यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है. कुम्हारों को मिट्टी खरीदने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है. इसके अलावा मिट्टी के बर्तन को पकाने के लिए जलावन अधिक दामों में मिलने के कारण खासी परेशानी हो रही है. धंधे में मुनाफा कम होने के कारण कई युवक विकल्प तलाशने लगे हैं.

saran
मिट्टी के सामानों के नहीं हैं खरीदार

अब नहीं मिलता है ऑर्डर
वहीं कुम्हार जाति के लोगों का कहना है कि पहले शादी समारोह, दीपावली, छठ पूजा में मिट्टी के सामानों का काफी आर्डर मिलता था. जिससे परिवार के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.