छपरा: हमारे समाज में गुरु का विशेष स्थान है. गुरु बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर निखारने का काम करते हैं. इसी को लेकर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. छपरा में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लिए.
शिक्षक दिवस पर ईटीवी भारत की टीम छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित शिक्षा केंद्र पहुंची. जहां साल 2003 से ही वर्ग एक से लेकर दसवीं तक के गरीब बच्चों को दो घंटे की मुफ्त शिक्षा दी जाती है. यह संस्थान स्वामी विवेकानंद के सिंद्धातों के अनुसार शिक्षा देता है. संस्थान के संचालक कहते हैं कि विवेकानंद ने कहा था कि शिक्षा से इंसान बनाया जाता है, पैसा नहीं. हमारी संस्था भी इस तरह से शिक्षा देती है.
![छपरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-cpr-freeoffcosteducation-visbyte-7204135_05092019191827_0509f_1567691307_994.jpg)
रामकृष्ण मिशन में दी जाती है नि:शुल्क शिक्षा
रामकृष्ण मिशन आश्रम स्थित शिक्षा केंद्र में बच्चे अपने-अपने स्कूलों में पढ़ाई करने के बाद दो घंटे की कोचिंग करते हैं. शिक्षा केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त में कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है. इस तरह से कम संसाधन वाले बच्चे भी कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं. कंप्यूटर क्लास में हर दिन एक घंटे प्रैक्टिकल और एक घंटे थ्योरी की पढ़ाई होती है. वहीं, यहां के बच्चों ने बताया कि शिक्षक हमें बहुत अच्छी तरह से पढ़ाते हैं. अगर कोई विषय समझ में नहीं आता तो उसे दोबारा बताते हैं. वहीं, इस संस्था में संगीत की भी शिक्षा दी जाती है और बच्चों को शाम का नास्ता दिया जाता है.
शिक्षा केंद्र गरीब छात्रों के लिए बना वरदान
शिक्षा केंद्र की एक छात्रा ने बताया कि वर्ष 2006 से 10 तक मैंने यहां से पढ़ाई की है. इस दौरान शिक्षकों से भरपूर सहयोग मिला. फिर साल 2011 में संस्थान ने मुझे यहां शिक्षा देने का मौका दिया. उसने कहा कि जिस केंद्र में रह कर पढ़ाई की हूं, वहीं मुझे पढ़ाने का सौभाग्य मिला है. वहीं, एक अन्य छात्रा ने बताया कि सातवीं क्लास से लेकर दसवीं तक की शिक्षा लेने के बाद मुझे भी इस संस्थान में पढ़ाने का मौका मिला है. वहीं, यहां पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि हमारे लिए शिक्षा केंद्र वरदान जैसा है. क्योंकि आजकल कोंचिग की पढ़ाई काफी महंगी हो गई है.