छपरा: सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरीकिया नवादा गांव के बीच प्लास्टिक के डब्बे में रखे छत-बिछत शव को पुलिस ने बरामद किया है. शाम को पशु चराने गए लोगों ने कुत्तों को डब्बा खिंचते देखा तो पता चला कि उसमें शव है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
डब्बे में था आधा शव
सूचना मिलते ही एसआई सुरेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन प्लास्टिक के डिब्बे में शरीर, एक हाथ और एक पैर था. शव का सिर, एक हाथ और एक पैर नहीं था. शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की पहली प्राथमिकता शव की पहचान है. मृतक की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. ग्रामीणों के बीच प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने और पहचान छिपाने के लिए शव को दो हिस्सों बांटकर फेंकने की चर्चा है.
यह भी पढ़ें- बेगूसरायः जमीन के अंदर से अज्ञात का शव बरामद, गोली मारने के बाद हाथ-पैर बांधकर दफना दिया गया था