सारणः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरा मुसहरी और सुजान टोला में पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. वहीं छपरा के दियारा क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जबकि सोमवार को सारण पुलिस ने सोनपुर थाना के अंतर्गत कल्लू घाट दियारा में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है.
छापेमारी में करीब 600 लीटर अवैध शराब जब्त
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दयानंद सिंह के नेतृत्व में मीरा मुसहरीगांव में छापेमारी की गई. छापेमारी में करीब 600 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष दयाननद सिंह ने बताया कि हमने ये छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की थी. हमें सूचना मिली थी कि मीरा मुसहरीगांव में शराब की भट्टी संचालित की जा रही है.
छापेमारी की सूचना पाकर शराब कारोबारी फरार
अवैध रूप से शराब बनाने वाले कारोबारी छापेमारी की सूचना पाकर फरार हो गए. छपरा शहर के निचले दियारा इलाके में पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. हालांकि अब पुलिस ने अपनी रणनीति बदलते हुए नामजद कारवाई कर रही है. अवैध शराब का कारोबार करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.