छपरा: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पुलिस काफी सक्रिय हो गयी है. सोमवार को पुलिस ने शहर के कई होटलों की तलाशी ली और उसमें रहने वाले लोगों की जांच की. इसके साथ ही रात में वाहनों की चेकिंग भी विशेष रुप से की जा रही है.
कुछ दिन पहले सेक्स रैकेट का हुआ था खुलासा
छपरा शहर के विभिन्न होटलों में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की और होटल के कमरे की तलाशी ली. बता दें कि हाल ही में छपरा के कई होटलों में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था, जिसके बाद शहर के होटलों पर पुलिस अधिकारी नजर बनाये हुए हैं.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
एक बार फिर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ होटलों में संदिग्ध महिला पुरुष ठहरे हुए हैं. सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्टेशन रोड स्थित होटलों की तलाशी ली गई. हालांकि, इस दौरान पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन छापेमारी शुरू होते ही होटल संचालकों में खलबली मच गई है.
संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. शहर की कुछ होटलों में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका के आधार पर छापेमारी की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है. वहीं, पुलिस ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दिया है. रात्रि में बड़े वाहनों की विशेष रूप से तलाशी ली जा रही है. विशेषकर शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है.