सारण(छपरा): बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election) के दूसरे फेज का मतदान 28 दिसंबर को होना है. ऐसे में सारण जिला के मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Marhaura DSP Indrajit Baitha) के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सभी वार्डों में भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. साथ ही आचार संहिता उल्लंघन नहीं करने की सख्त चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें: 28 दिसंबर को पटना मेयर का चुनाव, सभी राजनीतिक दल से लेकर आमजन की निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी
इन वार्डों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च: मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने थाना क्षेत्र के बड़ा बस स्टैंड चौक, महावीर चौक, स्टेशन रोड, हनुमानगंज होते हुए पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में मशरक थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, तरैया थानाध्यक्ष, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए थे. इस दौरान मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है.
भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील: उन्होंने आम जनता से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए किसी के पक्ष में दबाव बनाने या प्रलोभन देने की सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर नजर रखी जा रही है. चुनाव में इन बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. किसी भी तरह की शिकायत, दवाब, धमकी, रूकावट की सूचना पुलिस को तुरंत देने का आग्रह किया, ताकि ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकें.
छपरा में भी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: छपरा में भी पुलिस शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है. छपरा शहर के विभिन्न इलाकों में यह फ्लैग मार्च ने भ्रमण किया. इस फ्लैग मार्च में छपरा शहर के तीनों थाना के प्रभारी सहित दर्जनों अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे. फ्लैग मार्च छपरा के टाउन थाना से निकलकर भगवान बाजार थाना, कटरा, साहिबगंज, खुनुआ, गांधी चौक, मोना चौक नगर पालिका चौक होकर वापस थाना चौक पर आकर समाप्त हुआ.