ETV Bharat / state

सारण में पुलिस ने दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को किया नष्ट, हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद - सारण में शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट

बिहार में शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसके बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है.

सारण
सारण
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:12 PM IST

सारण(छपरा): बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में जिले के गंगा और सरयू के दियारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सारण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रुप से बनाई जा रही देसी शराब की भट्टियों पर छापेमारी की.

पुलिस की इस कार्रवाई में मांझी, रिविलगंज, भगवान बाजार, मुफस्सिल और डोरीगंज की पुलिस शामिल थी. इस दौरान हजारों लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण और अन्य सामग्रियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त की है. वहीं, इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ अवैध रुप से शराब बनाने और बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की छापेमारी में छपरा के कई थानों की पुलिस के साथ होमगार्ड और नए रंगरुटों में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, पुलिस की सूचना मिलते ही अवैध शराब के कारोबारी जान बचाकर भाग निकले. पुलिस की ओर से फरार तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि छपरा जिले का पहला थाना मांझी है जहां उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा और पंजाब से लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है.

सारण(छपरा): बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में जिले के गंगा और सरयू के दियारा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में देसी शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सारण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध रुप से बनाई जा रही देसी शराब की भट्टियों पर छापेमारी की.

पुलिस की इस कार्रवाई में मांझी, रिविलगंज, भगवान बाजार, मुफस्सिल और डोरीगंज की पुलिस शामिल थी. इस दौरान हजारों लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. इसके साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण और अन्य सामग्रियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने मौके से दो बाइक जब्त की है. वहीं, इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ अवैध रुप से शराब बनाने और बिहार में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की छापेमारी में छपरा के कई थानों की पुलिस के साथ होमगार्ड और नए रंगरुटों में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं, पुलिस की सूचना मिलते ही अवैध शराब के कारोबारी जान बचाकर भाग निकले. पुलिस की ओर से फरार तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि छपरा जिले का पहला थाना मांझी है जहां उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा और पंजाब से लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.