सारणः जिले की पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये चेकिंग बनवार रेलवे क्रासिंग के पास चलाया जा रहा था. पुलिस को देसी कट्टा और 2 कारतूस के साथ चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.
दरअसल, छपरा पुलिस को इन दोनों अपराधियों की काफी लंबे समय से तलाश थी. एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि वनवार रेलवे क्रासिंग पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पूछताछ करने के बाद दोनों ने कई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
वहीं, अपराधी दीपक कुमार के खिलाफ छपरा रेल थाना में तीन मामले दर्ज हैं. कोपा थाना में भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी रेलवे में ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.