छपरा: पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान लूटे गए आभूषण और अन्य सामान की भी बरामदगी हुई.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम और पते का सत्यापन छपरा पुलिस कर रही है और उनसे व्यापक पैमाने पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद नाम और पते का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है.
कई मामलों में अपराधियों की संलिप्तता
इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर लूटपाट, चोरी के मामले में गिरफ्तार अपराधियों की संलिप्तता और कई अन्य महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इन अपराधियों की निशानदेही पर कई लोगों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
नाम और पते का किया जा रहा सत्यापन
मुफस्सिल थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि चार व्यक्तियों को उनके द्वारा गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इन चारों अपराधियों को फोरलेन के पास से अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है. और विभिन्न अपराध में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
हाल के दिनों में बढ़ी क्राइम की घटना
बता दें कि कि हाल ही के दिनों में छपरा शहर में लूटपाट छिनतई और चोरी की घटना में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई थी, जिससे पुलिस प्रशासन की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा चोरी के आभूषणों को भी बरामद किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से सारण पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है.