सारणः जिले में एकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गश्ती के दौरान 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि विगत 12 जनवरी की देर शाम को छपरा के एक गल्ला व्यवसाई से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने यह चेकिंग अभियान शुरू किया था.
3 अपराधी गिरफ्तार
एकमा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक सवार तीन युवकों को रोककर जांच शुरू की, तो उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ की. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट का लगभग 62 हजार नकद, बैग, फोटो, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस एक चाकू और लूटकांड में प्रयोग बाइक भी एकमा पुलिस ने बरामद की है.
हथियार बरामद
एसपी हरकिशोर राय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. अपराधी एकमा थाना क्षेत्र के नोनिया टोली के रहने वाले रोहित कुमार महतो उर्फ वीरू, शैलेश मांझी दाऊदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले और मदनसाठ गांव निवासी अनुभव कुमार सिंह के रूप में हुई है. हालांकि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पहले से किसी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं, है. लेकिन अभी जांच चल रहा है.