ETV Bharat / state

सारण: चैनपुर सड़क पर पिकअप के चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

जिले के रसूलपुर चैनपुर सड़क मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को पीछे से आकर रौंद दिया. जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

सारण
सारण में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:54 PM IST

सारण (छपरा): रसूलपुर चैनपुर सड़क मार्ग के महेन्द्रनाथ धाम को जानेवाले गेट के पास अनियंत्रित पिकआप के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं अनियंत्रित पिकअप वैन थोड़ी दूर आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई. वहीं, मृतक की पहचान लौवारी के पूरी टोला गांव निवासी 55 साल के देवकुमार के रूप में की कई गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चैनपुर बाजार से साईकल पर सवार हो कर अपने घर आ रहा था. तभी महेन्द्रनाथ मंदिर के पश्चिमी गेट के पास चैनपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी BR04GA 2721 ने साइकिल सवार को पीछे से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, हादसे के बाद कुछ दूर आगे जा कर पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गई. वहीं, दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. गुस्साए परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, फरार वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सारण (छपरा): रसूलपुर चैनपुर सड़क मार्ग के महेन्द्रनाथ धाम को जानेवाले गेट के पास अनियंत्रित पिकआप के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं अनियंत्रित पिकअप वैन थोड़ी दूर आगे जाकर सड़क किनारे पलट गई. वहीं, मृतक की पहचान लौवारी के पूरी टोला गांव निवासी 55 साल के देवकुमार के रूप में की कई गई.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चैनपुर बाजार से साईकल पर सवार हो कर अपने घर आ रहा था. तभी महेन्द्रनाथ मंदिर के पश्चिमी गेट के पास चैनपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप गाड़ी BR04GA 2721 ने साइकिल सवार को पीछे से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, हादसे के बाद कुछ दूर आगे जा कर पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गई. वहीं, दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. गुस्साए परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रख कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, फरार वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.