छपरा (सारण): छपरा में आज सोमवार को रफ्तार की कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित इनई के पास की है. बताया जाता है कि अनियंत्रित रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार (Pickup and bike collision in Chapra ) को रौंदा डाला. इस घटना में मोहन शर्मा नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान छपरा सदर अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार मोहन शर्मा का भतीजा सुरज कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. सूरज की उम्र 22वर्ष बतायी जाती है.
इसे भी पढ़ेंः Saran News: प्रेम प्रसंग में पिटाई से घायल युवक की अस्पताल में मौत, जांच में जुटी पुलिस
इलाज के दौरान चाचा की मौत: स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा बाइक से छपरा आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से मोहन शर्मा दूर जा कर गिरे और उनका भतीजा सूरज कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों घायलों को चिकित्सा हेतु छपरा सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि हादसे के शिकार चाचा भतीजा ताहीपुर गांव के रहनेवाले हैं.
घर में मचा कोहराम: इलाज के क्रम में मोहन शर्मा की मौत हो गयी. जबकि, सूरज का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वे रोते बिलखते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पिकअप वैन के बारे में पता लगाने में जुटी है.