छपरा: जिले में प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का शत प्रतिशत असर देखने को मिला. सड़कें पूरी तरह से वीरान रही. हर समय चहल पहल रहने वाले रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल में पूरा सन्नाटा पसरा रहा. प्रधानमंत्री की अपील पर लोगों ने जनता कर्फ्यू को अपना भरपूर समर्थन दिया.
पुलिस और प्रशासन रही चौकस
जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग दिखी. वहीं, शहर के नगरपालिका चौक और मंडल कारा में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था. शहर की सारी गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. साथ ही कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
लोगों ने किया अभिवादन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जहां पीएम ने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वे अपने घरों से बाहर न निकलें. साथ ही शाम 5 बजे ताली बजाकर कोरोना वायरस से बचाने में लगे हर कर्मियों का अभिवादन करें.