ETV Bharat / state

बैंक शुल्क में रियायत पर छपरा के लोगों ने RBI को दिया धन्यवाद

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:58 PM IST

1 जुलाई से लागू नये बैंकिंग नियम के अनुसार जीरो बैलेंस खाता धारकों को और प्राथमिक बचत खाता धारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी. पहले सामान्य खातों को चेक की सुविधा नि:शुल्क मिलती थी.

डिजाइन इमेज

छपरा: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक शुल्क में 1 जुलाई से आम जनता को रियायत देने का फैसला किया है. वहीं बैंक दरों हो रही रियायत के फैसले का छपरा के लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया है. अब बैंको में आरटीजीएस और एनईएफटी में कोई शुल्क नहीं लगेगा. आरटीजीएस से बड़ी धनराशि एक खाते से दूसरे खाते में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करने की सुविधा उप्लब्ध है.वहीं, एनईएफ्टी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये तत्काल किसी भी खाते में डाले जा सकते हैं.

छपरा से खास रिपोर्ट

भारतीय स्टेट बैंक एनईएफटी पर एक से पांच रूपये और आरटीजीएस पर 5 से 50 रुपए तक का शुल्क लेता है. वहीं, स्टेट बैंक के अनुसार कुछ ट्रांजेक्शन पर अभी भी सेवा शुल्क जारी रह सकता है. स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर के अनुसार अभी तक बैंकों द्वारा लिया जाने वाला शुल्क जारी है और इसमें रियायत दी गयी है. जबकि बाहरी माध्यम से पैसा स्थांतरण पर शुल्क को हटा दिया गया है. स्टेट बैंक एक जुलाई से सस्ते होम लोन का विकल्प देगा. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट के बढ़ाने पर होम लोन में ब्याज दर बढ़ेगी और रेपो रेट घटने से ब्याज दरों में कटौती होगी.

नये बैंकिंग नियम 1 जुलाई से लागू
छपरा के लोगों ने शुल्क माफी पर भारतीय रिजर्व बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी. वहीं 1 जुलाई से लागू नये बैंकिंग नियम के अनुसार जीरो बैलेंस खाता धारकों को और प्राथमिक बचत खाता धारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी. पहले सामान्य खातों को चेक की सुविधा नि:शुल्क मिलती थी. वही पीपीएफ, सुकन्या योजना, एनएससी योजनाओं में जुलाई से सितम्बर के तिमाही में ब्याज दर 0.10 फीसदी कम हो जायेगी. केवीपी और सावधि जमा खाते पर कम ब्याज मिलेगा.

छपरा: भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक शुल्क में 1 जुलाई से आम जनता को रियायत देने का फैसला किया है. वहीं बैंक दरों हो रही रियायत के फैसले का छपरा के लोगों ने तहेदिल से स्वागत किया है. अब बैंको में आरटीजीएस और एनईएफटी में कोई शुल्क नहीं लगेगा. आरटीजीएस से बड़ी धनराशि एक खाते से दूसरे खाते में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करने की सुविधा उप्लब्ध है.वहीं, एनईएफ्टी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये तत्काल किसी भी खाते में डाले जा सकते हैं.

छपरा से खास रिपोर्ट

भारतीय स्टेट बैंक एनईएफटी पर एक से पांच रूपये और आरटीजीएस पर 5 से 50 रुपए तक का शुल्क लेता है. वहीं, स्टेट बैंक के अनुसार कुछ ट्रांजेक्शन पर अभी भी सेवा शुल्क जारी रह सकता है. स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर के अनुसार अभी तक बैंकों द्वारा लिया जाने वाला शुल्क जारी है और इसमें रियायत दी गयी है. जबकि बाहरी माध्यम से पैसा स्थांतरण पर शुल्क को हटा दिया गया है. स्टेट बैंक एक जुलाई से सस्ते होम लोन का विकल्प देगा. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट के बढ़ाने पर होम लोन में ब्याज दर बढ़ेगी और रेपो रेट घटने से ब्याज दरों में कटौती होगी.

नये बैंकिंग नियम 1 जुलाई से लागू
छपरा के लोगों ने शुल्क माफी पर भारतीय रिजर्व बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफी सहूलियत होगी. वहीं 1 जुलाई से लागू नये बैंकिंग नियम के अनुसार जीरो बैलेंस खाता धारकों को और प्राथमिक बचत खाता धारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलेगी. पहले सामान्य खातों को चेक की सुविधा नि:शुल्क मिलती थी. वही पीपीएफ, सुकन्या योजना, एनएससी योजनाओं में जुलाई से सितम्बर के तिमाही में ब्याज दर 0.10 फीसदी कम हो जायेगी. केवीपी और सावधि जमा खाते पर कम ब्याज मिलेगा.

Intro:बैंक शुल्क मे रियायत।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा।बैक शुल्क मे आज से आम जनता को रियायत देने का फैसला किया है।वही बैंक दरो हो रही रियायत के फैसले का लोगो ने तहेदिल से स्वागत किया है।अब बैंको द्वाराआर टी जी एस और एन ई एफ टी मे कोई शुल्क नही लगेगा।आर टी जी एस से बड़ी धनराशि एक खाते से दुसरे खाते मे तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करने की सुविधा उप्लब्ध है।वही एन ईएफ्टी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये तत्काल किसी भौ खाते मे डाले जा सकते हैं ।वही भारतीय स्टेट बैंक एन ई एफ टी पर एक से पाच रूपये और आर टी जी एस पर 5से 50रुपए तक का शुल्क लेता है।वही स्टेट बैंक के अनुसार कुछ पैसे पर अभी भी सेवा शुल्क जारी रह सकता है।वही स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर के अनुसार अभी तक बैंकों द्वारा लिया जाने वाला शुल्क जारी है और इसमे रियायत दी गयी है वही बाहरी माध्यम से पैसा स्थांतरण पर शुल्क को हटा दिया गया है।



Body:छ्परा के लोगों ने शुल्क माफी पर भारतीय रिजर्व बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे आम जनता को काफ़ी सहुलियत होगी ।वही आज से लागू नये बैंकिंग नियम के अनुसार जीरो बैलैस खाता धारकों को और प्राथमिक बचत खाता धारकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएँ मुफ्त मे मिलेगी प हले सामान्य खातों को चेक की सुविधा निधुल्क मिलती थी।वही पीपी एफ,सुकन्या योजना,एन एससी योजनाओं मे जुलाई से सितम्बर के तिमाही मे ब्याज दर0,10फीसदी कम हो जायेगी।के वि पि और सावधी जमा खाता पर कम व्याज मिलेगा।



Conclusion:वही स्टेट बैंक एक जुलाई से सस्ते होम लोन का विकल्प देगा।रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट के बढ्ने पर होम लोन मे ब्याज दर बढ़ेगी ।और रेपो रेट घटने से ब्याज दरों में कटौती होगी। बाईट आलोक कुमार मिश्रा चीफ मैनेजर स्टेट बैंक छ्परा मुख्य शाखा बाईट मनोज कुमार और अन्य की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.