ETV Bharat / state

छपरा: खोखला साबित हो रहा रेल प्रशासन का दावा, आश्वासन के बाद भी नहीं बढ़ाई गई ट्रेनों की संख्या

जिले मे प्रशासन का दावा सफेद हाथी साबित हो रहा है. आश्वासन के बाद भी ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 3:19 PM IST

सारण: छपरा में स्थानीय सांसद और विधायकों का दावा सफेद हाथी साबित हो रहा है. कुछ दिनों पहले महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन आजतक ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि छपरा और पाटलिपुत्र के बीच मात्र एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है. वही छपरा थावे रूट पर मात्र एक जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का परिचालन होता है. आमान परिवर्तन से पहले छ जोड़ी पैसेंजेर ट्रेनों का परिचालन होता था. बहू प्रतिक्षित दीघा पुल के चालू हो जाने के बाद से सारण वासियों को इस बात की उम्मीद थी की छपरा और पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी. लोग ट्रेन से राजधानी पटना तक की रेल यात्रा कर सकेगें लेकिन यह लोगों के लिये एक सपना ही रह गया.

बयान देते स्थानीय और नेता

सांसद ने दिया आश्वासन
मामले पर सांसद डॉ. सीएन गुप्ता का कहना है कि ट्रेन की संख्या बढ़ाने के संबंध में कई बार रेल मंत्री से बातचीत की गई लेकिन अबतक उचित कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि मैं फिर से इस काम के लिये प्रयासरत हुं. रेल मंत्री के एक बार फिर जनता की समस्या से अवगत कराया जाएगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोई सामाधान निकलेगा.

ये भी पढ़ें- विधवा के घर पकड़ा गया दारोगा, बंधक बनाकर लोगों ने जमकर पीटा

सफेद हाथी साबित हो रहा प्रशासन का दावा
इधर, रेल अधिकारी अलग ही राग अलाप रहे हैं. इनका कहना है कि सोनपुर रेलवे स्टेशन के भवन का नवनिर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन चलाने को लेकर अभी कोई योजना नहीं है. वहीं ट्रेन चलाने के सवाल पर जब सासंद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता के लिये मांग करना आसान है लेकिन उनकी मांगों को पूरा करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी व्यवस्था है उसके अनुसार हम अपनी ओर से पूरी तरह प्रयासरत हैं.

सारण: छपरा में स्थानीय सांसद और विधायकों का दावा सफेद हाथी साबित हो रहा है. कुछ दिनों पहले महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का वादा किया था. लेकिन आजतक ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई गई जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि छपरा और पाटलिपुत्र के बीच मात्र एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है. वही छपरा थावे रूट पर मात्र एक जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का परिचालन होता है. आमान परिवर्तन से पहले छ जोड़ी पैसेंजेर ट्रेनों का परिचालन होता था. बहू प्रतिक्षित दीघा पुल के चालू हो जाने के बाद से सारण वासियों को इस बात की उम्मीद थी की छपरा और पटना की दूरी काफी कम हो जायेगी. लोग ट्रेन से राजधानी पटना तक की रेल यात्रा कर सकेगें लेकिन यह लोगों के लिये एक सपना ही रह गया.

बयान देते स्थानीय और नेता

सांसद ने दिया आश्वासन
मामले पर सांसद डॉ. सीएन गुप्ता का कहना है कि ट्रेन की संख्या बढ़ाने के संबंध में कई बार रेल मंत्री से बातचीत की गई लेकिन अबतक उचित कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि मैं फिर से इस काम के लिये प्रयासरत हुं. रेल मंत्री के एक बार फिर जनता की समस्या से अवगत कराया जाएगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कोई सामाधान निकलेगा.

ये भी पढ़ें- विधवा के घर पकड़ा गया दारोगा, बंधक बनाकर लोगों ने जमकर पीटा

सफेद हाथी साबित हो रहा प्रशासन का दावा
इधर, रेल अधिकारी अलग ही राग अलाप रहे हैं. इनका कहना है कि सोनपुर रेलवे स्टेशन के भवन का नवनिर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई ट्रेन चलाने को लेकर अभी कोई योजना नहीं है. वहीं ट्रेन चलाने के सवाल पर जब सासंद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जनता के लिये मांग करना आसान है लेकिन उनकी मांगों को पूरा करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी व्यवस्था है उसके अनुसार हम अपनी ओर से पूरी तरह प्रयासरत हैं.

Intro:नही चली ट्रेन ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । *महराजगंज सांसद जनार्दन सिह सिग्रिवाल ने ट्रेन की सख्या बढाने का दिया था आश्वासन नही हुआ पुरा। *छ्परा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि इस विषय पर साध जाते है चुप्पी * रेल अधिकारी ने कहा इस विषय पर कोई विचार नही। *छ्परा विधायक डा सीएन गुप्ता ने कहा प्रयासरत हू। *सारण प्रमंडल के चार सांसद और 24विधायक का प्रयास भी अभी तक नही हुआ सफ़ल जबकी केंद्र और राज्य मे डबल इंजनो की सरकार। *छ्परा और पाटलिपुत्र के बीच मात्र एक जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का होता है परिचालन। *वही छ्परा थावे रूट पर मात्र एक जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का होता है परिचालन। आमान परिवर्तन के प हले छ जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का होता था परिचालन। छ्परा।छ्परा । बहू प्रतिक्षित दीघा पुल के चालू हो जाने के बाद से सारण वासीयों को इस बात की बहुत उम्मीदें थी की छ्परा और पटना की दुरी काफी कम हो जायेगी।और लोग छ्परा से ट्रेन से बिहार की राजधानी पटना तक की रेल यात्रा कर सकेगें ।लेकिन यह छ्परा के लोगों के लिये एक सपना ही रह गया।


Body:जबकि छ्परा से मात्र एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है।और यह ट्रेन पाटलिपुत्र से चल कर थावे के रास्ते गोरखपुर तक जाती है।वही इस रूट पर एक एक्सप्रेस ट्रेन भी चलती है।जो पाटलिपुत्र से चलकर लखनऊ तक जाती है।वही छ्परा से थावे रूट की बात करे तो इस रूट पर एक जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का और एक त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है।जबकि आमान परिवर्तन के पहले इस रूट पर छ जोड़ी पैसेंजेर ट्रेन का परिचालन होता था।


Conclusion:वही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि और महराजगंज के सांसद जनार्दनसिंह सिग्रिवाल भाजपा से और सिवान और गोपाल गंज के सांसद जेडीयू से आते है और केंद्र और राज्य मे डबल इन्ज्न की सरकार है। वही इस मुद्दें पर छ्परा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि चुप्पी साध जाते है।जबकि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सवालों को टालने की कोशिश करते है।छ्परा से विधायक डा सीएन गुप्ता कहते है की प्रयासरत हूं ।वही स्थानीय और जो आस पास के क्षेत्र के निवासी है उनका कहना हैं की ट्रेन ही एक मात्र साधन है वह हम लोगों के किसी काम की नही है।इसका टाईम इस तरह का है की हमारा कोई कार्य नही हो पाता है।वही इन लोगों का कहना है समयानुसार सुबह और शाम के समय जल्द से जल्द ट्रेन सेवा उपलब्ध कराई जाये। बाईट स्थानीय निवासियों की बाईट रेल अधिकारी की बाईट डा सी एन गुप्ता स्थानीय विधायक छ्परा बाईट जनार्दन सिंह सिग्रिवाल महराजगंज सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.