छपरा: विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने छपरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें खुद सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने रक्तदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है. इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है. इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
ये भी पढ़ें- PMCH में A और AB+ ब्लड की किल्लत से मरीज हलकान, रक्तदान में आई कमी बनी वजह
'यह रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आता है. ऐसा कुछ करना चाहिए, जिससे समाज का भला हो जाए. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता, सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा इकाई के सदस्यों का सबसे अहम योगदान है.' - राजेश मीणा, जिलाधिकारी
रक्तदान शिविर का आयोजन: रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी के अलावा आईटीबीपी के जवान और रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा विंग के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर बुलंद हौसलों के साथ रक्तदान किया. जिसमें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएस डॉ. एसडी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डॉ. किरण ओझा, धर्मवीर कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने कहा कि रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है.
रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है: संस्था के सदस्य डॉ० सहजाद आलम ने कहा कि- 'रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं. रक्तदान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है.' रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पे स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार, अभय कुमार आईटीबीपी के जवान हवलदार रमेश दाता के अलावा अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया.
ये भी पढ़ें- पटना बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP