ETV Bharat / state

छपरा: एकमा में आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या - एकमा में एक शख्स की गोली मारकर हत्या

छपरा के एकमा में बाइक सवार अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.

SARAN
SARAN
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:43 PM IST

छपरा: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बीआरसी के पास बगीचे में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि अमित कुमार कोपा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा पार्टी का संचालन करता था. लिहाजा अमित कुमार एकमा निवासी तिलेश्वर मांझी से मिलने के लिए गया था. तिलेश्वर मांझी से मुलाकात नहीं होने पर उनके पुत्र अंशु कुमार के साथ बीआरसी के बगल में बगीचे में बैठकर बातचीत कर रहा था.

इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने अमित कुमार सिंह को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- बिहार और यूपी पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के लिए बैठक, सूचना शेयर करने पर हुई बात

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. गोली मारने वालों की पहचान कर लिए जाने की बात कही जा रही है.

छपरा: एकमा थाना क्षेत्र के एकमा बीआरसी के पास बगीचे में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आर्केस्ट्रा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि अमित कुमार कोपा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा पार्टी का संचालन करता था. लिहाजा अमित कुमार एकमा निवासी तिलेश्वर मांझी से मिलने के लिए गया था. तिलेश्वर मांझी से मुलाकात नहीं होने पर उनके पुत्र अंशु कुमार के साथ बीआरसी के बगल में बगीचे में बैठकर बातचीत कर रहा था.

इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने अमित कुमार सिंह को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें- बिहार और यूपी पुलिस के बीच बेहतर तालमेल के लिए बैठक, सूचना शेयर करने पर हुई बात

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एकमा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. गोली मारने वालों की पहचान कर लिए जाने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.