सारण: जिले के नगरा थाना क्षेत्र में छपरा-मशरक स्टेट हाइवे पर हुए हादसे में हाइवा के खलासी की मौत हो गई. बताया जाता है कि हाइवा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा था. इस हादसे में खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.
गाड़ी के नीचे दबने से मौत
हाइवा के खलासी की पहचान जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव निवासी परीक्षण राय के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. बालू अनलोड करने चालक और खलासी गोपालगंज गए थे. वापस लौटते समय नगरा पुल के पास अनियंत्रित होकर हाइवा नदी में पलट गई, जिसमें दब जाने के कारण मौके पर ही खलासी की मौत हो गई.
नदी से हाइवा को निकालने की कोशिश जारी
आसपास के लोगों ने पहुंचकर चालक और खलासी को बाहर निकाला. लोगों ने हाइवे पर लिखे गए मोबाइल नंबर के आधार पर उसके मालिक को सूचना दी. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नदी में गिरे हाइवा को बाहर निकालने में जुटी है. पुलिस ने खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.