सारण: बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा पानापुर गांव में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत (One People Died Due to Spurious Liquor In Saran) हो गई. मृतक की पहचान भोरहा पानापुर गांव निवासी मुकेश ठाकुर के रुप में हुई है. हालांकि अभी तक प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मौत जहरीली शराब पीने के कारण ही हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-सारण में अब तक 6 लोगों की संदिग्ध मौत, मृतकों के परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान
जहरीली शराब पीने से मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा पानापुर गांव में जहरीली शराब पीने से मुकेश ठाकुर नाम के युवक की आंखों की रोशनी चली गई. आनन-फानन में युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
15 दिनों में आधा दर्जनों लोगों की मौत: जानकारी के मुताबिक बीते 15 दिनों में छपरा में लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. वहीं पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार मामले की लिपा पोती की जा रही है. बीते दिनों हुए मौक मामलों में पुलिस ने परिजनों को बताया गया कि कह दीजिए कि कटहल की सब्जी और भात खाने से मौत हुई है. हालांकि लोगों ने इसका खुलकर विरोध किया.
ड्रोन व हेलीकॉप्टर से निगरानी भी बेअसर: बिहार में अप्रैल, 2016 से शराबबंदी लागू (Liquor Ban in Bihar) है. राज्य सरकार इसे लागू करने को हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. जब से मद्य निषेध कानून लागू किया गया है तब से अब तक करीब लाखों लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की जा चुकी है, जबकि इस कानून के उल्लंघन में करीब साढ़े चार लाख लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.
ये भी पढ़ें-जहरीली शराब से सारण में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP