सारण: छपरा के दो युवकों के बीच आपसी विवाद में चाकूबाजी के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हालत में इलाजरत है. एक लड़की के चक्कर में दो युवकों के बीच बिते छः महीने से विवाद चल रहा था. जिसका अंत एक युवक की मौत होने के बाद शांत हो गया है.
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट और कमेंट्स को लेकर नाटक के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए, दूसरे युवक ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि डोरीगंज पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चाकू मारकर किया घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में छठ पूजा के बाद नाटक का मंचन कई दिनों से चल रहा था. जिसमें उसी गांव के निवासी वीर बहादुर राय के पुत्र सुधीर राय और संतोष राय नाटक देखने गए थे. इसी दौरान संतोष के साथ कुछ युवक मारपीट करने लगे. यह देखकर सुधीर बीच-बचाव करने पहुंचा, इसी बीच दोनों भाइयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दोनों घायलों को मौजूद ग्रामीण इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा ही रहे थे, तभी बीच रास्ते में ही सुधीर राय की मौत हो गयी, जबकि संतोष गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.
आरोपियों को कर लिया गया गिरफ्तार
डोरीगंज के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि इस मामले में सिपाही राय के पुत्र विशाल राय और राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. चाकूबाजी में हत्या के हुई घटना के कारण रात में बीच में ही नाटक का कार्यक्रम बंद कर दिया गया और वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं, मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.