ETV Bharat / state

छपरा जंक्शन पर 2 लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार - शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है, लेकिन इसके बाद भी शराब की लगातार तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में छपरा स्टेशन पर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

शराब के साथ युवक गिरफ्तार
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 9:39 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा आज गुप्त सूचना के आधार पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया (Youth arrested with alcohol in Chapra). छपरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचने के बाद निगरानी एवं चेकिंग के दौरान कोच संख्या एस 8 के शौचालय के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में पाइप लदी ट्रक से निकली विदेशी शराब: तहखाने में थी 40 लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ युवक गिरफ्तार: हिरासत में लिए गए व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त शराब तस्कर ने अपना नाम उदय कुमार साहनी बताया. उक्त आरोपी छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेर पट्टी का रहने वाला बताया. आरपीएफ के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पास एक बोरी और दो पिट्ठू बैग है, जिसमें वह यूपी से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है.

पुलिस ने युवक को भेजा जेल: आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख 69 हजार है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह यूपी से बराबर शराब लेकर बिहार आता है और यहां पर शराब को अवैध रूप से बेचता है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण भारी लाभ के लिए बगल के सटे राज्यों से शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी कर लाकर यहां बेची जाती है. शराब तस्कर उदय कुमार साहनी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी

सारण: बिहार के सारण जिला मुख्यालय स्थित छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा आज गुप्त सूचना के आधार पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया (Youth arrested with alcohol in Chapra). छपरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचने के बाद निगरानी एवं चेकिंग के दौरान कोच संख्या एस 8 के शौचालय के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में पाइप लदी ट्रक से निकली विदेशी शराब: तहखाने में थी 40 लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ युवक गिरफ्तार: हिरासत में लिए गए व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उक्त शराब तस्कर ने अपना नाम उदय कुमार साहनी बताया. उक्त आरोपी छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुमेर पट्टी का रहने वाला बताया. आरपीएफ के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पास एक बोरी और दो पिट्ठू बैग है, जिसमें वह यूपी से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है.

पुलिस ने युवक को भेजा जेल: आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 1 लाख 69 हजार है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह यूपी से बराबर शराब लेकर बिहार आता है और यहां पर शराब को अवैध रूप से बेचता है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण भारी लाभ के लिए बगल के सटे राज्यों से शराब तस्करों द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी कर लाकर यहां बेची जाती है. शराब तस्कर उदय कुमार साहनी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- पटना से एक ट्रक शराब बरामद, दुर्गा पूजा और दीपावली में खपाने की थी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.