ETV Bharat / state

सारण: पोषण मेले का हुआ आयोजन, कुपोषण को जड़ से मिटाने पर जोर

मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाने की कोशिश में लगी है. जिसके लिए बिहार के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण का संदेश पहुंचाया जा रहा है.

पोषण मेले का उद्घाटन
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:29 PM IST

सारण: जिले में पोषण मेले का उद्घाटन किया गया. जिसमें मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद मंत्री रामसेवक सिंह ने मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए स्टॅाल में पोषण पर जानकारी के साथ बच्चों और महिलाओं की जांच सेवा भी उपलब्ध कराई गई.

मेले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आहार संबंधित जानकारी दी गई

जड़ से मिटाने की कोशिश
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाने की कोशिश में लगा है. जिसके लिए बिहार के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण का संदेश सभी तक पहुंचाया जा रहा है. पौष्टिक आहार की सही जानकारी ना होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को एनीमिया की शिकायत हो जाती है. जिसका असर उनके होने वाले बच्चे के उपर पड़ता है. जिसके लिए मेले में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट, आयरन की गोलियों उपलब्ध कराई है.

saran
पोषण मेला

'आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या बल अधिक'
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि बिहार के आंगनवाड़ी केंद्र बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है. लेकिन इसको और बेहतर बनाने के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाएगा. शिक्षकों के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों के पास संख्या बल अधिक है. बिहार में अभी महिला सेविका की बहाली चल रही है. सभी प्रक्रिया खत्म होने के बाद समाज कल्याण विभाग के कार्यों में तेजी लाई जाएगी. जिससे योजनाओं का लाभ आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

saran
पौष्टिक आहार की दी गई जानकारी

नाटक के जरिए किया जागरूक
सवेरा बिहार टीम के युवा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया. साथ ही नाटक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशुओं की देखभाल, पौष्टिक आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई.

सारण: जिले में पोषण मेले का उद्घाटन किया गया. जिसमें मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद मंत्री रामसेवक सिंह ने मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग के लगाए गए स्टॅाल में पोषण पर जानकारी के साथ बच्चों और महिलाओं की जांच सेवा भी उपलब्ध कराई गई.

मेले में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को आहार संबंधित जानकारी दी गई

जड़ से मिटाने की कोशिश
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाने की कोशिश में लगा है. जिसके लिए बिहार के सभी जिलों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण का संदेश सभी तक पहुंचाया जा रहा है. पौष्टिक आहार की सही जानकारी ना होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को एनीमिया की शिकायत हो जाती है. जिसका असर उनके होने वाले बच्चे के उपर पड़ता है. जिसके लिए मेले में स्वास्थ्य विभाग ने गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट, आयरन की गोलियों उपलब्ध कराई है.

saran
पोषण मेला

'आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या बल अधिक'
मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि बिहार के आंगनवाड़ी केंद्र बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है. लेकिन इसको और बेहतर बनाने के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाएगा. शिक्षकों के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों के पास संख्या बल अधिक है. बिहार में अभी महिला सेविका की बहाली चल रही है. सभी प्रक्रिया खत्म होने के बाद समाज कल्याण विभाग के कार्यों में तेजी लाई जाएगी. जिससे योजनाओं का लाभ आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

saran
पौष्टिक आहार की दी गई जानकारी

नाटक के जरिए किया जागरूक
सवेरा बिहार टीम के युवा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया. साथ ही नाटक के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशुओं की देखभाल, पौष्टिक आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई.

Intro:SLUG:-POSHAN MELA
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-बिहार के आंगनबाड़ी केंद्र सीमित संसाधनों के बीच बेहतर तरीके से संचालित किया जा रहा है लेकिन इसको पहले से बेहतर बनाने के लिए संसाधनों को बढ़ाया जाएगा. शिक्षकों के बाद किसी के पास संख्या बल हैं तो सिर्फ हमलोगों के ही पास हैं बिहार में अभी महिला पर्यवेक्षिका व सेविका/सहायिका की बहाली चल रही हैं सभी प्रक्रिया खत्म होने के बाद समाज कल्याण विभाग के कार्यों में तेजी लाई जाएगी. जिससे योजनाओं का लाभ उस हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. जो आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े हुए बच्चें या परिवार हैं. उक्त बातें समाज कल्याण विभाग के मंत्री रामसेवक सिंह ने समाज कल्याण विभाग की ओर से पोषण अभियान के तहत शहर के राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पोषण मेले के आयोजन के दौरान कही.




Body:पोषण मेला का विधिवत उद्घाटन मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू, आईसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पाण्डेय सहित कई अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद मंत्री रामसेवक सिंह ने पोषण मेले में शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला हेल्पलाइन व जीविका द्वारा पोषण पर सन्देश देने के लिए अलग-अलग लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण किया. और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल में पोषण पर जानकारी के साथ बच्चों एवं माताओं की जाँच सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी स्कूली बच्चियों का हिमोग्लोबीन जांच किया गया तथा आरयन की गोली दी गयी.


मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए ठाना हैं जिसके लिए बिहार के सभी ज़िलों में चलायी जा रही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पोषण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा हैं. पौष्टिक आहार के रूप में 6 माह तक बच्चे को केवल मां का दूध एवं उसके बाद ऊपरी आहार दिया जाना हैं क्योंकि हमारे देश की बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिनको सही समय पर जानकारी नही मिलने के कारण किशोरी को एनीमिया की शिकायत रहती है जिसका असर उनके होने वाले बच्चों में भी पड़ता है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को आईएफए टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट, आयरन की गोलियां दी जाती है, कुपोषण से बचने के लिए भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिज सहित पर्याप्त पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए. मेले में पोषक खाद्य पदार्थो की प्रदर्शनी लगाई गई थी.

Byte:-रामसेवक सिंह, मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार
Conclusion:पटना से आये सवेरा बिहार टीम के युवा कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण के बारे में जागरूक किया गया, नाटक के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं, गर्भवती माताओं के की जांच, शिशुओं की देखभाल, पौष्टिक आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. वीके चौधरी, डीएमएनई भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, आईसीडीएस की कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पाण्डेय महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला, सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, महिला पर्यवेक्षिका सुमनलता शर्मा, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, प्रतिभा मनोरंजन सहित सभी सीडीपीओ व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. मंच का संचालन संजय भारद्वाज ने किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.