ETV Bharat / state

4 बच्चों के पिता संग नवविवाहिता फरार, केरल में मिली लोकेशन - प्रेमी संग युवती फरार

सारण के बनियापुर में एक नवविवाहिता 4 बच्चों के पिता संग नवविवाहिता फरार (Absconding) हो गयी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:30 AM IST

सारणः प्यार अंधा होता है,जो न उम्र देखता है न जाति. इसकी बानगी जिले के बनियापुर (Baniyapur) थाना क्षेत्र में देखने को मिली. जहां एक नवविवाहिता (Newly Married) अपने पति को छोड़कर चार बच्चों के पिता के साथ फरार हो गयी. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में बड़ा भाई लड़की लेकर हुआ फरार, तो अपराधियों ने छोटे भाई की ही कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गयी. जोकि चार बच्चों का पिता है. वहीं, युवती के गायब होने पर उसकी सास ने स्थानीय थाने में उसी गांव के ही देवेंद्र राउत और पड़ोसी गांव के राजू दास को नामजद किया है. प्राथामिकी में साजिश के तहत बहु का अपहरण किये जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- दूल्हा छोड़कर भागा तो अकेले ससुराल पहुंच गई दुल्हन, फिर सास और ननद ने लाठी-डंडे से किया स्वागत

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर आरोपी राजू दास को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि देवेन्द्र राउत और नवविवाहिता एक दूसरे से प्रेम करते हैं. दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात भी करते थे. तीन दिनों पूर्व ही दोनों ने शादी करने की बात की और घर से फरार हो गये. जांच में दोनों की लोकेशन केरल में मिली है.

सारणः प्यार अंधा होता है,जो न उम्र देखता है न जाति. इसकी बानगी जिले के बनियापुर (Baniyapur) थाना क्षेत्र में देखने को मिली. जहां एक नवविवाहिता (Newly Married) अपने पति को छोड़कर चार बच्चों के पिता के साथ फरार हो गयी. वहीं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में बड़ा भाई लड़की लेकर हुआ फरार, तो अपराधियों ने छोटे भाई की ही कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गयी. जोकि चार बच्चों का पिता है. वहीं, युवती के गायब होने पर उसकी सास ने स्थानीय थाने में उसी गांव के ही देवेंद्र राउत और पड़ोसी गांव के राजू दास को नामजद किया है. प्राथामिकी में साजिश के तहत बहु का अपहरण किये जाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- दूल्हा छोड़कर भागा तो अकेले ससुराल पहुंच गई दुल्हन, फिर सास और ननद ने लाठी-डंडे से किया स्वागत

पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर आरोपी राजू दास को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि देवेन्द्र राउत और नवविवाहिता एक दूसरे से प्रेम करते हैं. दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात भी करते थे. तीन दिनों पूर्व ही दोनों ने शादी करने की बात की और घर से फरार हो गये. जांच में दोनों की लोकेशन केरल में मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.