छपरा: सड़क पर आवारा कुत्ते मुंह में दबोचे कुछ जा रहे थे. लोगों की जब उसपर नजर पड़ी तो सभी हतप्रभ रह गए. दरअसल अवारा कुत्ते अपने मुंह में एक नवजात के सिर को दबोचे हुए थे और सड़क पर घसीटते हुए जा रहे थे. इस दौरान कुत्तों के भौंकने की आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा. लोगों की भीड़ देखकर सड़क पर ही नवजात के सिर को छोड़कर कुत्ते भाग गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
पढ़ें- सहरसा में मानवता शर्मसार झील में फेंका मिला नवजात का शव, कुत्ते ने शव को नोंचा
कुत्तों ने सड़क पर नवजात के सिर को घसीटा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिशु के सिर को घसीट करके कुत्ता ले जा रहा था. भीड़ भाड़ देख कर कुत्ता बच्चा का सिर वहीं ब्लॉक रोड पर ही छोड़ कर भाग गया. आस-पास में कई नर्सिंग होम का संचालन किया जाता है. मेडिकल कचरे का निपटारा ठीक से नहीं किया जाता है.
"कई नर्सिंग होम का संचालन इलाके में होता है, जहां डीएनसी सहित कई अवैध अवैध काम किए जाते हैं. मेडिकल कचरे का निपटारा ठीक ढंग से नहीं किया जाता है. हमें प्रशासन क्या कदम उठाता है इसका इंतजार है."- स्थानीय
बोले स्थानीय- 'नर्सिंग होम की जांच हो': स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना काफी शर्मनाक है. इसको रोकने के लिए नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह के अवैध कामों को अंजाम दिया जाता है. मेडिकल कचरे के साथ लापरवाही की जाती है. यह अपने आप में काफी गंभीर मामला है. मानवता को शर्मसार करने वाले इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.
"इस तरह से कलंकित करने वाले कार्य नर्सिंग होम द्वारा किए जा रहे हैं. इस मामले में यह नहीं पता चल पाया है आखिर कैसे और किन परिस्थिति में नवजात बच्चे का सिर सड़क पर आया. इस मामले में प्रशासन को जल्द से जल्द पता करना चाहिए कि आखिर किसकी लापरवाही से यह काम हुआ है. बच्चे की मृत्यु कैसे और किन परिस्थिति में हुई है. नवजात के मां बाप कौन थे?"- स्थानीय