ETV Bharat / state

खनुआ नाला की सफाई के नाम पर कोताही, लोग परेशान - Sewer cleaning work in Chapra

प्रशासन की ओर से खनुआ नाला की सफाई कार्य में लापरवाही की जा रही है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का समना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर इस खनुआ नाला के ऊपर लगभग 300 से ऊपर पक्की दुकानों का निर्माण करा कर लोगों को आवंटित कर दिया गया है.

Chapra
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 2:11 PM IST

छपरा: जिले में खनुआ नाला के साफ-सफाई के नाम पर लापरवाही की जार रही है. इसके कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. वहीं, इस नाला का निर्माण आंग्रेज के समय में हुआ था. इसका निर्माण बरसात के समय में शहर के पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए किया गया था.

सफाई का कार्य पूरी तरह से बंद
वहीं, छ्परा जिला प्रशासन की ओर इस खनुआ नाला के ऊपर लगभग 300 से ऊपर पक्की दुकानों का निर्माण करा कर लोगों को आवंटित कर दिया गया है. करीब तीन किलोमीटर लम्बे नाले के ऊपर दुकानों के बन जाने के बाद इसकी सफाई का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया. इसके कारण नाले के जाम होने से शहर की स्थिति पूरी तरह से नारकीय हो गई है.

Chapra
नाले की सफाई कार्य में लापरवाही

प्रशासन से कई बार कर चुके है शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत कर चुकें है. लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकला. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नाले की सफाई में लापरवाही

सरकारी राशि किया जा रहा है बन्दर बाट
लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है की जिस स्थिति मे कार्य किया जा रहा है वह सही नहीं है. लोगों का कहना है कि 15 फिट के नाले को चार फिट कर दिया गया है. तो पानी जायेगा कहां, वहीं सारे कचरे को पूरी तरह से निकाला नही जा रहा है. इस तरह पुरे कार्य की लीपा-पोती की जा रही है और सरकारी राशि का बन्दर बाट किया जा रहा है.

छपरा: जिले में खनुआ नाला के साफ-सफाई के नाम पर लापरवाही की जार रही है. इसके कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है. वहीं, इस नाला का निर्माण आंग्रेज के समय में हुआ था. इसका निर्माण बरसात के समय में शहर के पानी को खेतों तक पहुंचाने के लिए किया गया था.

सफाई का कार्य पूरी तरह से बंद
वहीं, छ्परा जिला प्रशासन की ओर इस खनुआ नाला के ऊपर लगभग 300 से ऊपर पक्की दुकानों का निर्माण करा कर लोगों को आवंटित कर दिया गया है. करीब तीन किलोमीटर लम्बे नाले के ऊपर दुकानों के बन जाने के बाद इसकी सफाई का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया. इसके कारण नाले के जाम होने से शहर की स्थिति पूरी तरह से नारकीय हो गई है.

Chapra
नाले की सफाई कार्य में लापरवाही

प्रशासन से कई बार कर चुके है शिकायत
स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत कर चुकें है. लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकला. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नाले की सफाई में लापरवाही

सरकारी राशि किया जा रहा है बन्दर बाट
लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है की जिस स्थिति मे कार्य किया जा रहा है वह सही नहीं है. लोगों का कहना है कि 15 फिट के नाले को चार फिट कर दिया गया है. तो पानी जायेगा कहां, वहीं सारे कचरे को पूरी तरह से निकाला नही जा रहा है. इस तरह पुरे कार्य की लीपा-पोती की जा रही है और सरकारी राशि का बन्दर बाट किया जा रहा है.

Intro:खनुआ नाला के सफाई के नाम पर कोताही ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा । छ्परा शहरी क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी के लिये अग्रेजो के समय ही खनुआ नाला का निर्माण किया गया था।इस नाले के निर्माण का मकसद यह था की शहर के गंदे पानी का निकास हो सके और बरसात के दिनो मे नदी जब वारिश के पानी से भर जाये तो नदी का पानी जिले के खेतिहर इलाकों तक पहुचें ।और खेती के लिये सिचाई का पानी प्रचुर मात्रा में मिल सके।ताकि अतिरिक्त रुप से सिचाई की कोई व्यवस्था नहीं करना पडें ।


Body:वही छ्परा जिला प्रशासन द्वारा इस खनुआ नाला के ऊपर लगभग 300से ऊपर पक्की दुकानों का निर्माण करा कर लोगों को आवंटित कर दिया गया।करीब तीन किलोमीटर लम्बे नाले के ऊपर दुकानों के बन जाने के बाद इसकी सफाई का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया।और इस नाले के जाम होने से शहर की स्थिति पूरी तरह से नारकीय हो गयी।इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार कारवाई करने की माग की ।लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नही निकला।जिस कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।


Conclusion:वही स्थानीय सांसद राजीव प्रताप
रूढ़ि केप्रयास से एक बार फिर खनुआ नाला की सफाई का कार्य शुरु किया गया है।23करोड़ की लागत से खनुआ नाला के सफाई का कार्य हो रहा है।लेकिन जिस तरह से यह कार्य किया जा रहा है।उसको लेकर स्थानीय निवासियों मे काफी रोष व्याप्त है।इन लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है की जिस स्थिति मे कार्य किया जा रहा है वह सही नही है 15फिट के नाले को चार फिट कर दिया गया है।तो पानी जायेगा कहा।वही सारे कचरे को पूरी तरह से निकाला नही जा रहा है।इस तरह पुरे कार्य की लीपा पोती की जा रही है।और सरकारी राशि के बन्दर बाट किया जा रहा है। बाईट सतेन्दर कुमार और स्थानीय लोगों की। बाईट डा सी एन गुप्ता स्थानीय विधायक छ्परा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.