सारण: बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के तरैया और पानापुर प्रखंड में बाढ़ ने दस्तक दे दिया है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग अपना घर छोड़, किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की जुगत में हैं. वहीं, एनडीआरएफ और मेडिकल टीम भी लगातार इनकी मदद में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम ने तीन महिला को रेस्क्यू कर उनका सुरक्षित प्रसव कराया.
तीनों महिला पानापुर प्रखंड की हैं. इनमें से एक महिला दुबौली गांव, दूसरी महिला भोरहा पंचायत और तीसरी महिला पानापुर पंचायत के फकुली गांव की हैं. इन महिलाओं को एनडीआरएफ की मोटर बोट से रेस्क्यू किया गया और उनका सुरक्षित प्रसव कराया गया.
मेडिकल टीम भी निभा रही भूमिका
बता दें कि एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम लगातार बाढ़ क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर रेस्क्यू कर उन्हें पहुंचा रही है. यह सरकार की तरफ से बहुत अच्छी पहल की गई है कि मेडिकल टीम क्षेत्र में कैम्प की है. मालूम हो कि बिहार में बाढ़ ने लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम कर दिया है.
पलायन को मजबूर ग्रामीण
सारण तरैया इलाके में लोग बाढ़ के पानी बढ़ते देख पलायन करना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों को ज्यादातर समस्याएं माल मवेशियों के चारे को लेकर सता रही है. उनके चारे के लिए लोगों को हर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई लोग इस आपदा को देखकर लोग घर छोड़कर के दूसरे जगह पर जाकर के पलायन होने के लिए मजबूर हो गए हैं.