छपरा (सारण): लोकसभा चुनाव 2024 में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में आज रविवार 24 सितंबर को छपरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के टिप्स दिये. साथ ही नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ेंः Bihari cuisine: हां बाबू ई बिहार का Atom Bomb है.. देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी.. 70 साल से स्वाद के दिवाने हैं लोग
"नीतीश कुमार के लिए एनडीए के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. उन्हें अब किसी भी कीमत में एनडीए में जगह नहीं मिलेगी. इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी, यह मुंगेरीलाल का हसीन सपना है. आगे-आगे देखिए होता है क्या."- विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा
बैठक में ये रहे मौजूदः छपरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अधय्क्ष मंगल पांडे, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. बूथ स्तर तक की तैयारी पर चर्चा की गयी.
भारत माता की चित्र पर पुष्पांजलि: छपरा में आयोजित आज की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने भाग लिया. उन्होंने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई. इस अवसर पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं.