छपरा: केंद्र सरकार ने इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' मनाने का निर्णय लिया है. सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक रूप से जागरूक किया जाएगा. 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 1 माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा.
जिला परिवाहन कर्यालय में बैठक
इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी माधव सिंह ने जिला परिवहन कार्यालय में बैठक की. इस दौरान सड़क-सुरक्षा माह मनाने की व्यापक तैयारी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान जिलास्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कॉलेजों ,तकनीकी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस और ऑटोमोबाइल कंपनी के माध्यम से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश में इससे पहले भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: CPI विधायक की मोदी सरकार से मांग- पहले नेताओं को लगवाया जाए कोरोना का टीका
लोगों को किया जाएगा जागरूक
जिले में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलाया जाएगा. हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, नाबालिक के माध्यम से वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच प्रेशर हॉर्न, मल्टीट्यूड हॉर्न, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
सड़क सुरक्षा नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. पूरे माह तक लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर वहां पर माइक से प्रचार-प्रसार कर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा.