छपरा: अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार निवासी मोतीलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र राधेश्याम सोनी के रूप में हुई.
परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आई. वहीं, परिजन और एकमा व्यवसायी थाना के सामने छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनलोगों ने अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
मृतक के बड़े भाई बलराम प्रसाद ने बताया कि व्यवसायी राधेश्याम प्रतिदिन की तरह अपने दुकान को बंद कर परसागढ़ स्थित अपने घर आ रहा था. लेकिन, काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं आया. सुबह एकमा थाना से सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या कर शव को नहर पर फेंक दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
शव को पोस्टमार्टम कराने आए एकमा थाने के दारोगा विजय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर शव को अपने मे लेकर जांच शुरू कर दिया है. हालांकि, घटनास्थल पर मोबाइल और मोटरसाइकिल पड़ा हुआ था. मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
यह भी पढ़ें- शरजील की गिरफ्तारी पर बोले नीतीश-भारत को टुकड़ों में बांट देने का दम किसी में नहीं
दिसंबर में की थी दुकान की ओपनिंग
बता दें कि मृतक राधेश्याम ने 12 दिसंबर को एकमा बाजार में नए दुकान की शुरुआत की थी. वहीं, विगत तीन महीने पहले ही पत्नी से तलाक हुआ था. हालांकि, इस हत्या के मामले में परिजन भी कुछ खुल कर नहीं बोल रहे हैं.