सारण: तरैया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह के पक्ष में गोरखपुर सांसद रवि किशन और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने जनसभा की. वहीं, भूपेंद्र यादव ने कहा कि आप अपने क्षेत्र से विधायक नहीं बल्कि एक मंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे.
सांसद रवि किशन ने ईश्वरपुर में जनसभा की
बीजेपी जनक सिंह के समर्थन में सांसद रवि किशन, राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ईश्वरपुर हाई स्कूल के प्रांगण में एक चुनावी जनसभा की. दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का नव निर्माण हो रहा है. विश्व में भारत का प्रभाव बढ़ा है. वहीं, मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर है. जहां देश का विकास हो रहा है.
एक मंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे
वहीं, नीतीश कुमार सरकार में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह के नव भारत के निर्माण के लिए और बिहार के विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार जनक सिंह को कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की आपील की. वहीं, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि जनक सिंह को आपका आशीर्वाद मिला तो प्रदेश में इन्हें जिम्मेदारी मिलेंगी. आप एक विधायक नहीं बल्कि एक मंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे. वहीं, जनक सिंह ने तरैया के विकास के लिए भारी मतों से जिताने की अपील की.
आरजेडी पर लगाया आरोप
तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि दलित, अतिथि, चोरों की बात करने वाले तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के साथ पीठ पर छूरा भोंकने का काम किया. आरजेडी विकास पार्टी नहीं विनाश की पार्टी है. वहीं, गोरखपुर सांसद रविकिशन ने राममंदिर को मुद्दा बना कर आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. रविकिशन ने कहा कि राम मंदिर के लिए कितने साधु, महात्मा, स्वंयसेवक को खून की होली खेली, प्रधानमंत्री के नेतृतव में सपना पूरा हो गया.