ETV Bharat / state

कौन बनेगा मंत्री? सारण प्रमंडल के इन सांसदों की दावेदारी मजबूत - मोदी कैबिनेट

वैसे तो अभी तक ये तय नहीं है कि कौन-कौन सांसद मंत्री बनेंगे, लेकिन जिस तरह से बिहार में एनडीए ने 39 सीटों पर जीत हासिल की है. ये तय माना जा रहा है कि यहां का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.

BJP
author img

By

Published : May 27, 2019, 8:25 PM IST

छपरा: बिहार से इस बार किस-किस सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे जगह मिलेगी. इस बात को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है. जिस तरह बीजेपी में सीटों को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना रहता था, ठीक उसी तरह अब इस बात पर चर्चा जोरों से हो रही है कि किसे मोदी कैबिनेट में बर्थ मिलेगी.

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


सारण से 2 सांसदों के नाम!
कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा, इसको लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हैं. वहीं अगर सारण प्रमंडल की बात की जाए तो छ्परा लोक सभा सीट से राजीव प्रताप रूडी चौथी बार सांसद बने हैं. वहीं, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट से लोक सभा पहुंचे हैं.


रूडी की दावेदारी सबसे मजबूत
राजीव प्रताप रूडी इसके पहले भी दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पा चुके हैं. वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और कौशल विकास मत्रालय के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. फिलहाल वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.


सिग्रीवाल पर भी चर्चा
वरीयता के हिसाब से राजीव प्रताप रुडी की दावेदारी सबसे मजबूत है. मगर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का दावा भी इस बार मजबूत है. नीतीश कैबिनेट में वे मंत्री रह चुके हैं. छ्परा से विधायक रहते हुए दो बार बिहार सरकार में खेल एवं कला संस्कृति मंत्री रह चुके हैं.


कविता-आलोक भी रेस में
वहीं, सारण प्रमंडल की दो अन्य सीटों सीवान से जेडीयू की कविता सिंह और गोपालगंज(सुरक्षित) से डॉ. आलोक कुमार सुमन पहली बार लोक सभा पहुंचे हैं.

छपरा: बिहार से इस बार किस-किस सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे जगह मिलेगी. इस बात को लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है. जिस तरह बीजेपी में सीटों को लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय बना रहता था, ठीक उसी तरह अब इस बात पर चर्चा जोरों से हो रही है कि किसे मोदी कैबिनेट में बर्थ मिलेगी.

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट


सारण से 2 सांसदों के नाम!
कौन-कौन सांसद मंत्री बनेगा, इसको लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हैं. वहीं अगर सारण प्रमंडल की बात की जाए तो छ्परा लोक सभा सीट से राजीव प्रताप रूडी चौथी बार सांसद बने हैं. वहीं, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज लगातार दूसरी बार बीजेपी के टिकट से लोक सभा पहुंचे हैं.


रूडी की दावेदारी सबसे मजबूत
राजीव प्रताप रूडी इसके पहले भी दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पा चुके हैं. वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और कौशल विकास मत्रालय के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. फिलहाल वे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.


सिग्रीवाल पर भी चर्चा
वरीयता के हिसाब से राजीव प्रताप रुडी की दावेदारी सबसे मजबूत है. मगर जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का दावा भी इस बार मजबूत है. नीतीश कैबिनेट में वे मंत्री रह चुके हैं. छ्परा से विधायक रहते हुए दो बार बिहार सरकार में खेल एवं कला संस्कृति मंत्री रह चुके हैं.


कविता-आलोक भी रेस में
वहीं, सारण प्रमंडल की दो अन्य सीटों सीवान से जेडीयू की कविता सिंह और गोपालगंज(सुरक्षित) से डॉ. आलोक कुमार सुमन पहली बार लोक सभा पहुंचे हैं.

Intro:बिहार से कौन बनेगा मंत्री ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। बिहार से इस बार किस किस सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल मे जगह मिलेगी।इस बात को लेकर बिहार के लोगों मे काफ़ी कौतूहल बना हुआ है ।जिस तरह भाजपा मे सीटो को लेकर चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना रहता था ।उसी तरह अब बिहार से कौन कौन से सांसद बनेगा इसको लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है।वही अगर सारण प्रमंडल की बात की जाय तो छ्परा लोक सभा सीट से राजीव प्रताप रूढ़ि चौथी बार सांसद बने है।और जनार्दन सिंह सिग्रिवाल महराजगंज भाजपा प्रत्याशी भी दूसरी बार लोक सभा पहुचे है।राजीव प्रताप रूढ़ि इसके पहले भी दो बार केंद्रीय मंत्रिमंडल मे जगह पा चुके है।वे नागरिक उड्डयन मत्रालय और कौशल विकास मत्रालय के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाल चूके है।फिलहाल वे भाजपा के प्रवक्ता पद पर है।वही सारण प्रमंडल के दो अन्य सीटों पर सिवान से जदयू की कविता सिंह और गोपाल गंज से जद यू के ही डा आलोक कुमार सुमन पहली बार लोक सभा पहुचे है। वही बिहार के सारण प्रमंडल के जीते सांसदो मे राजीव प्रताप रूढ़ि वरीयता के हिसाब से सबसे सीनियर है।और मंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।वही दूसरे नम्बर पर महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी मंत्री पद की दौड मे शामिल है।इसके पूर्व मे छ्परा से विधायक रहते हुए दो बार बिहार सरकार मे खेल एवं कला संसकृति मंत्री रह चूके है।


Body: वही पूरे बिहार से भाजपा और अन्य सहयोगी दल जिसमें जद यू और लोजपा शामिल है को भी मंत्रीमंडल मे जगह चाहिये ।इसके पहले मोदी मंत्री मंडल मे बिहार से भाजपा के आठ मंत्री रहे हैं । और लोजपा से रामविलास पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा भी केंद्र मे मंत्री रहे है।पिछ्ले लोक सभा चुनाव की बात की जाये तो एनडीए ने बिहार मे 31सीटे जीती थी तो राम विलास पासवान और उपेन्द्र कुश्वाहा समेत 9मंत्री और राज्यमंत्री बिहार से थे।इस बार एनडीए ने 39सांसदो ने जीत दर्ज की है।इसके हिसाब सेइस बार केंद्रीय कैबिनेट मे 10 संसदों को जगह मिल सकती है।


Conclusion: बिहार के लोगों को इस बार भी यह उमीदें है की बिहार को रेल,कृषि,उर्जा,संचार,विधि,ग्रामीण विकास और खाद्य और आपूर्ति मत्रालय फिर एक बार बिहार के कोटे मे आ सकता है ।केंद्रीय मंत्री मंडल मे इस बार भाजपा स हित एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की कोशिश यह होगी की सामाजिक समीकरण के हिसाब से मंत्रीमंडल का गठन हो।बिहार मे इस बार उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छौड़ने के बाद जद यू और लोजपा के जीते सांसदो मे लोजपा से राम विलाश पासवान के पुत्र और सबसे युवा चेहरा जमुई से दुसरी बार सांसद बने चिराग पासवान और उनके छोटे भाई पशुपति नाथ पारस के साथ ही जद यू से आर सी पी सिंह,राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह,दिलेश्वर कामत,चन्द्रेश्व्वर सिंह चन्द्रवंशी,राम नाथ ठाकुर,दिनेश चंद्र यादव के नामों की चर्चा है।वही भाजपा से रविशंकर प्रसाद,राधामोहन सिंह,राजीव प्रताप रूढ़ि ,आर के सिंह,अश्वनी चौबे,राम कृपाल यादव,गिरिराज सिंह सरिखे बडे नेताओं के नाम भी केंद्रीय मंत्रिमंडल मे हो सकते हैं ।बहरहाल चर्चा जो कुछ भी हो लेकिन इसका पटाक्षेप तो तीस मई को मंत्री मंडल के गठन के बाद ही होगा की किसके सर मंत्री का ताज सजा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.