ETV Bharat / state

'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल'.. चिराग ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना - bihar News

सारण में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं. पढ़ें पूरी खबर..

चिराग पासवान
चिराग पासवान
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:03 PM IST

सारणः बिहार के सारण जिले के परसा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परसा के मारण में श्रीराम कीड़ा मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (MP Chirag Paswan Attacked On CM Nitish Kumar) बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकशद बिहार में विकास करना है. इसके लिए हमलोग लगातार गांव- गांव, कस्बे-कस्बे और शहर-शहर जाकर लोगों से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोले चिराग पासवान- 'BJP के साथ गठबंधन, लेकिन पार्टी में विलय नहीं'

"बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की बातों को नहीं समझते हैं. वे दारू और बालू में ही व्यस्त रहते हैं. शराबबंदी को ही वह अपनी सफलता मान रहे हैं. बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप है. इसमें भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट हुई है. सक्षम एजेंसी से जांच होनी चाहिए. तब दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा. इन योजनाओं में कदर लूटी खसोट हुई है."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा (रामविलास)

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्टः वहीं छपरा के परसा में सांसद चिराग पासवान के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और फूल-मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी परिकल्पना बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की है. इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चाचा-भतीजे में सुलह के संकेत: चिराग ने कहा-'परिवार में सबसे बड़े चाचा हैं, उन्हीं को लेना होगा निर्णय'

सारणः बिहार के सारण जिले के परसा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परसा के मारण में श्रीराम कीड़ा मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि (MP Chirag Paswan Attacked On CM Nitish Kumar) बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि हमारा मकशद बिहार में विकास करना है. इसके लिए हमलोग लगातार गांव- गांव, कस्बे-कस्बे और शहर-शहर जाकर लोगों से मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोले चिराग पासवान- 'BJP के साथ गठबंधन, लेकिन पार्टी में विलय नहीं'

"बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास की बातों को नहीं समझते हैं. वे दारू और बालू में ही व्यस्त रहते हैं. शराबबंदी को ही वह अपनी सफलता मान रहे हैं. बिहार में नल जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप है. इसमें भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार और लूट हुई है. सक्षम एजेंसी से जांच होनी चाहिए. तब दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा. इन योजनाओं में कदर लूटी खसोट हुई है."-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा (रामविलास)

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्टः वहीं छपरा के परसा में सांसद चिराग पासवान के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और फूल-मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी परिकल्पना बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की है. इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है, इसके लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-चाचा-भतीजे में सुलह के संकेत: चिराग ने कहा-'परिवार में सबसे बड़े चाचा हैं, उन्हीं को लेना होगा निर्णय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.