सारण : बिहार के सारण से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो वाकई मानवता को शर्मसार करने वाली है. दरअसल, तीन साल की मासूम को उसकी मां और नानी ने मुंह में मिट्टी डालकर जमीन में गाड़ दिया (Mother And Grandmother Buried 3 Years Girl). इसकी भनक लोगों को तब लगी जब अंदर से सिसकने की आवाज आयी. मामला कोपा थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें - बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, दो मासूमों को कुएं में धकेलकर खुद भी कूदी महिला, गई जान
महिलाओं ने मिट्टी में गाड़ी गई बच्ची की सिसकी सुनी : कोपा मरहा नदी के किनारे कब्रिस्तान की यह घटना बताई जा (Crime In Saran) रही है. यहां पर लकड़ी चुनने वाली महिलाओं ने मिट्टी में गाड़ी गई बच्ची की सिसकी सुनी. यह सुनते ही महिलाओं ने भूत-भूत होने का शोर मचाया. इस पर स्थानीय लोग वहां जुट गए. मिट्टी को हटाया गया तो देखा कि जिंदा बच्ची गाड़ी हुई है. निश्चित रूप से गांव वालों की सराहना करनी होगी जिन्होंने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : गांववालों ने बच्ची को बाहर निकालकर कोपा थानाध्यक्ष को सूचित किया. बच्ची काफी जख्मी हालत में थी. डरी-सहमी बच्ची कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थी. बच्ची ने पुलिस को अपना नाम लाली बताया है. पिता का नाम राजू शर्मा और मां का नाम रेखा देवी बताई है. हालांकि गांव का नाम नहीं बता पा रही है.
''मां और नानी घूमने के बहाने लाई. चिल्ला रही थी तो मुंह में मिट्टी भर दी. गला दबाकर मुझे मिट्टी में गाड़ दिया.''- लाली, बरामद बच्ची
गांव का नाम नहीं बता पा रही लाली : इस बीच, बच्ची को बाहर निकाल कर लोगों ने कोपा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर गश्ती दल में तैनात एएसआई रविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कोपा पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बच्ची का इलाज आशा कार्यकर्ता की देखरेख में कराया जा रहा है. कोपा पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: OMG! कब्र से शव निकालकर बच्चे को जिंदा करने की चल रही थी तंत्र साधना, भीड़ ने तांत्रिक को पीटा