छपरा: मशरक थाना क्षेत्र के चमरिया गांव में बुधवार की सुबह छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार के लोगों ने मनचलों के परिजनों से बात करने की कोशिश की तो मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना में दोनों पक्षों से 6 से अधिक लोग घायल हो गए. इन घायलों का इलाज मशरक पीएचसी में कराया जा रहा है.
हाथ पकड़कर छेड़खानी
इस मामले में एक पक्ष से पीड़िता ने बताया कि पड़ोस के ही युवक गलत कार्य करने के लिए बराबर परेशान करता था. वहीं दो दिन पहले भी शौच के लिए बाहर जाने के दौरान हाथ पकड़ लिया था.
दो पक्षों के बीच मारपीट
मंगलवार को छेड़खानी के बाद रात में खिड़की से कागज पर गलत बातें लिखकर कमरे में फेंक दिया था. वहीं बुधवार को मामले की जानकारी परिजनों को होने पर आरोपी से पूछताछ करने गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस घटना में महिला और पुरुष घायल हो गए.
दोनों पक्ष की ओर से आवेदन
इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि किराने की दुकान पर कुछ रुपये बकाया था. इसी के भुगतान को लेकर तगादा किया गया, जिसमें कई लोगों ने लाठी-डंडे से लैश होकर मारपीट कर दुकान से 50 हजार रुपये की लूट-पाट की गई. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
कई लोग गंभीर रूप से घायल
इस घटना में घायलों की पहचान चैनपुर चमरिया गांव निवासी स्व नागीना मांझी के 50 वर्षीय पुत्र दुर्गा मांझी, लालजीत मांझी की 21 वर्षीय पत्नी नितू देवी, सुमेर मांझी की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी मांझी, रतन मांझी की 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और दूसरे पक्ष से गणेश मांझी की 55 वर्षीय पत्नी द्रौपदी देवी के रूप में की गई है.