सारण: बिहार के अमनौर विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने माता वैष्णों देवी गुफा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने माता का आशीर्वाद लेकर सभी को छठ महापर्व की बधाई दी.
'इसबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमसब मिल कर बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे. अपने क्षेत्र में जो काम लंबित हैं, उनको पूरा करवा कर लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का काम करेंगे.'- कृष्ण कुमार सिंह मंटू , विधायक, बीजेपी
सीभ वर्गों के लिए करेंगे काम
'अमनौर को विकास में नंबर 1 बनाने का मेरा लक्ष्य है और मैं इस सपने को पूरा करूंगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करंगे. साथ ही सभी वर्ग, धर्म के लोगों के लिए काम करंगे. मंत्री पद की बात लेकर मंटू सिंह ने कहा कि पार्टी ने भरोसा किया है कि मैं अमनौर की जनता की सेवा करूंगा.'- कृष्ण कुमार सिंह मंटू , विधायक, बीजेपी
बता दें कि कृष्ण कुमार सिंह मंटू अमनौर विधानसभा सीट पर जदयू से विधायक थे. पाला बदलकर भाजपा में आए और यह सीट भाजपा के लिए बरकरार रखा. इसके पहले इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा काबिज थे.