ETV Bharat / state

Saran News: महापंचायत में MLA बोले- सारण एसपी बोरिया बिस्तर तैयार रखें

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 11:02 PM IST

सारण के महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव ने एसपी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. मैं डीजीपी से मिलने जा रहा हूं. एसपी अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखें. पढ़ें पूरी खबर..

मुबारकपुर पंचायत में महापंचायत
मुबारकपुर पंचायत में महापंचायत
मुबारकपुर पंचायत में महापंचायत

छपरा (सारण): बिहार के छपरा के मुबारकपुर में आज बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत उसी मुबारकपुर पंचायत में किया गया, जहां कुछ दिन पहले पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव कहा कि यहां के माहौल को जिस तरह से खराब करने की कोशिश की जा रही है. उसके लिए हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. हम लगातार इसके लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं डीजीपी से मिलने जा रहा हूं. सारण एसपी बोरिया बिस्तर तैयार रखें.

ये भी पढ़ें : Saran News: बोलेरो ने महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

मैं डीजीपी से मिलने जा रहा हूं: महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन 1 हफ्ते के अंदर अभियुक्तों के घर की कुर्की कर गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है. अपराधी खुलेआम घूम रहे. उन्होंने सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला पर प्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि अपनी वर्दी और बोरिया बिस्तर तैयार रखें. आपका यहां से जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगा. वे इस संबंध में बिहार के डीजीपी से मिलने जा रहा हूं. महापंचायत में पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

जिले की इंटरनेट सेवा थी ठप: बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मुबारकपुर पंचायत में यादव जाति के लोगों ने राजपूत जाति के तीन युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. जिससे राजपूत जाति के दो युवकों की मौत हो गई थी. एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. इस कांड के बाद काफी दिनों तक क्षेत्र में अशांति का माहौल था. जिला प्रशानस ने धारा 144 लगाया था. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा कई दिनों तक ठप रही.

मुबारकपुर पंचायत में महापंचायत

छपरा (सारण): बिहार के छपरा के मुबारकपुर में आज बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत उसी मुबारकपुर पंचायत में किया गया, जहां कुछ दिन पहले पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव कहा कि यहां के माहौल को जिस तरह से खराब करने की कोशिश की जा रही है. उसके लिए हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. हम लगातार इसके लिए संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं डीजीपी से मिलने जा रहा हूं. सारण एसपी बोरिया बिस्तर तैयार रखें.

ये भी पढ़ें : Saran News: बोलेरो ने महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

मैं डीजीपी से मिलने जा रहा हूं: महापंचायत में माकपा विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन 1 हफ्ते के अंदर अभियुक्तों के घर की कुर्की कर गिरफ्तारी की जाएगी, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है. अपराधी खुलेआम घूम रहे. उन्होंने सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला पर प्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि अपनी वर्दी और बोरिया बिस्तर तैयार रखें. आपका यहां से जल्द ही ट्रांसफर हो जाएगा. वे इस संबंध में बिहार के डीजीपी से मिलने जा रहा हूं. महापंचायत में पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

जिले की इंटरनेट सेवा थी ठप: बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मुबारकपुर पंचायत में यादव जाति के लोगों ने राजपूत जाति के तीन युवकों की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. जिससे राजपूत जाति के दो युवकों की मौत हो गई थी. एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया था. इस कांड के बाद काफी दिनों तक क्षेत्र में अशांति का माहौल था. जिला प्रशानस ने धारा 144 लगाया था. पूरे जिले में इंटरनेट सेवा कई दिनों तक ठप रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.