छपरा : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज सहित वैक्सीनेशन को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया. इसके साथ ही कोविड वार्ड में मरीजों से बातचीत कर उनके मनोबल को बढ़ाया. इस दौरान सदर अस्पताल के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: DM ने पीपीई किट पहनकर विम्स पावापुरी अस्पताल का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल
सुविधाओं के बारे में लिया जायजा
विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल में बने कोविड सेंटर का दौरा करने का मुख्य मकसद मरीजों को मिल रही सुविधा के बारे में जायजा लेना है. मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित बनाना है.
मरीजों को न हो कोई परेशानी
डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की ओर से प्रदेश वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सदर अस्पताल का निरीक्षण करने जा रहे पप्पू यादव को रोका तो बोले- अनाथ है आरा
वैक्सीन लगवाने की अपील
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के मकसद से लॉकडाउन लगाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन के नियमों की पालन करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहरवासी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.