सारण (छपरा): परसा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक चंद्रिका राय ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. बनकेरवा के निचले इलाकों में जहां बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, उन इलाकों में विधायक लागातर घूम रहे हैं. बाढ़ क्षेत्रों में लोगों की समस्या देखकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी करा रहे हैं.
प्रत्येक वर्ष बाढ़ की समस्या
जिले में अब बारिश नहीं हो रही है. जिससे गंडक और गंगा का जलस्तर कम हो रहा है. फिर भी नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को बाढ़ की समस्या से प्रत्येक वर्ष जूझना पड़ता है. बाढ़ आने के बाद ग्रामीण ऊंचे स्थान पर अपना जरूरी सामान ओर मवेशियों को लेकर चले जाते हैं. वहीं अपना गुजर-बसर करते हैं.
बाढ़ क्षेत्रों का जायजा
विधायक के साथ परसा सीओ रामभजन राम ने भी बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों के लिये भोजन और जरूरी वस्तु भी उपलब्ध कराया. विधायक चंद्रिका राय लागातर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके ग्रामीणों के दु:ख में शामिल होकर उनकी समस्या का निदान कर रहे हैं.
कई अधिकारी रहे मौजूद
विधायक ने किसानों के फसल और धान के पौधे, जो बाढ़ के कारण डूब गये हैं, उन किसानों को सरकार की तरफ से फसल क्षति योजना के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही है. इस दौरान उनके साथ परसा सीओ रामभजन राम, दरोगा राय और नागेश्वर राय मौजूद रहे.