ETV Bharat / state

महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी कराई नसबंदी, 'छोटा परिवार-सुखी परिवार' का लिया मंत्र

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 9:13 AM IST

स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटा परिवार-सुखी परिवार और हम दो हमारे दो जैसे नारों को अमलीजामा पहनाने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया है. इस मुहिम में महिलाओं के साथ पुरुषों को भी नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

saran
सदर अस्पताल

छपराः देश में दिनोंदिन बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या मानी जा रही है, जिसको लेकर सरकार अपने स्तर से इसे रोकने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया.

chhapra
डॉ माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन

मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत
सारण के सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा चलाया गया था. जिसमें 815 महिलाओं ने नसबंदी कराई है, जबकि 6 पुरुषों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए नसबंदी कराई, जो सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः PMCH में बायो मेडिकल कचरे का लगा है अंबार, मरीज के साथ-साथ परिजन भी हो रहे बीमार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की है ये योजना
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जरिए कुल प्रजनन दर में कमी, आधुनिक गर्भ-निरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ाने और परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गई है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग जीविका, आईसीडीएस एवं पंचायती राज की सहभागिता सबसे ज्यादा मिल रही है, क्योंकि सामुदायिक स्तर पर इन्हीं लोगों के सहयोग से किसी भी तरह के कार्यक्रम को सफल किया जाता है.

छपराः देश में दिनोंदिन बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ी समस्या मानी जा रही है, जिसको लेकर सरकार अपने स्तर से इसे रोकने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया.

chhapra
डॉ माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन

मिशन परिवार विकास अभियान की शुरुआत
सारण के सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बताया कि 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा चलाया गया था. जिसमें 815 महिलाओं ने नसबंदी कराई है, जबकि 6 पुरुषों ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए नसबंदी कराई, जो सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः PMCH में बायो मेडिकल कचरे का लगा है अंबार, मरीज के साथ-साथ परिजन भी हो रहे बीमार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की है ये योजना
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जरिए कुल प्रजनन दर में कमी, आधुनिक गर्भ-निरोधक साधनों के उपयोग को बढ़ाने और परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मिशन परिवार विकास की शुरुआत की गई है. इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग जीविका, आईसीडीएस एवं पंचायती राज की सहभागिता सबसे ज्यादा मिल रही है, क्योंकि सामुदायिक स्तर पर इन्हीं लोगों के सहयोग से किसी भी तरह के कार्यक्रम को सफल किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.