सारण (छपरा): जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मानपुर मही नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र का ओल्हनपुर गांव निवासी छठ्ठू राय का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार राय बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतक के पिता ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई था.
छह माह के अंदर मारने की धमकी
इस मामले में मृतक युवक के पिता ने ओल्हनपुर गांव के ही उपेंद्र राय, जितेंद्र राय, अवधेश राय, राजेंद्र राय, भूखल राय, सुरेंद्र राय उर्फ लोहा और शांति देवी को नामजद अभियुक्त बताते हुए आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों ने उनके बेटे से झगड़ा किया था और छह महीने में मारने की धमकी भी दी थी.
द्वार पूजा के समय गायब हुआ युवक
28 जून को युवक मनीष कुमार लहेर छपरा डीलर अवधेश राय की बेटी की शादी में गया था. वहां द्वार पूजा के वक्त युवक बाइक समेत गुम हो गया. वहीं सोमवार की सुबह मदारपुर मही नदी के समीप लावारिस अवस्था में बाइक पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने भेल्दी थाना में दिया. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ मही नदी से गोताखोरों की मदद से घंटो खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिला.
48 घण्टे बाद शव बरामद
इस मामले में अगले दिन यानि मंगलवार की शाम को शव बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने जांच की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा दिया है. मृतक के पिता ने सात व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस भी सक्रिय होकर मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया के अनुसार रंजिश में की गई हत्या प्रतीत हो रही है.