ETV Bharat / state

सारण: हथियार की नोक पर लूटपाट, विरोध करने पर मारा चाकू - bihar crime

घायल को मटियार पंचायत के मुखिया पति जय प्रकाश महतो ने एकमा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

चाकू की नोक पर लूटपाट
चाकू की नोक पर लूटपाट
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:51 PM IST

सारण: जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालकर वापस जा रहे एक युवक से बदमाशों ने चाकू की नोक पर 60 हजार रुपये लूट लिये. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को चाकू भी घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को मटियार पंचायत के मुखिया पति जय प्रकाश महतो ने एकमा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

60 हजार रुपये की लूट
घायल युवक की पहचान बैंक कर्मी नवीन कुमार सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविंद्र बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर वापस जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने रुपये छिनने की कोशिस की, विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू घोंप कर घायल कर दिया.

12 घंटे के अंदर लूट की दूसरी वारदात
गौरतलब है कि एकमा थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर लूट की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले की घटना में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी भी की थी. हालांकि, इस मामले को एकमा थाना और मांझी थाना संयुक्त रुप से अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

सारण: जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालकर वापस जा रहे एक युवक से बदमाशों ने चाकू की नोक पर 60 हजार रुपये लूट लिये. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को चाकू भी घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को मटियार पंचायत के मुखिया पति जय प्रकाश महतो ने एकमा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

60 हजार रुपये की लूट
घायल युवक की पहचान बैंक कर्मी नवीन कुमार सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई. मामले की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविंद्र बैंक से 60 हजार रुपये निकालकर वापस जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने रुपये छिनने की कोशिस की, विरोध करने पर अपराधियों ने उसे चाकू घोंप कर घायल कर दिया.

12 घंटे के अंदर लूट की दूसरी वारदात
गौरतलब है कि एकमा थाना क्षेत्र में 12 घंटे के अंदर लूट की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले की घटना में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोलीबारी भी की थी. हालांकि, इस मामले को एकमा थाना और मांझी थाना संयुक्त रुप से अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.