ETV Bharat / state

बोले मंत्री रामसूरत राय- गड़बड़ी करने वाले राजस्व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:34 PM IST

सारण जिले में शुक्रवार को भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने प्रमंडल के तीनों जिले छपरा, सीवान, गोपालगंज के जिलाधिकारियों, राजस्व और भूमि सुधार विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री के सामने कई मामले आए, जिनमें भारी अनियमितता पाई गई.

Saran
मंत्री रामसूरत राय

सारण(छपरा): भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने शुक्रवार को प्रमंडल के तीनों जिले छपरा, सीवान, गोपालगंज के जिलाधिकारियों, राजस्व और भूमि सुधार विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक छपरा के समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक के दौरान मंत्री के सामने कई मामले आए, जिनमें भारी अनियमितता पाई गई. इस पर मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें सस्पेंड नहीं बल्कि बर्खास्त किया जाएगा.

"तीनों जिले में भूमि और राजस्व सुधार के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें काफी अनियमितता पाई गई हैं. इसको लेकर मैं काफी चिंतित भी हूं और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी. इस जांच रिपोर्ट में अगर कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त भी कर दिया जाएगा" - रामसूरत राय, भूमि एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

टोपोलैंड, मठ और मंदिर की जमीनों कराया जाएगा मुक्त
वहीं, छपरा में टोपोलैंड, मठ और मंदिर की जमीनों के साथ ही राजस्व कर्मचारियों द्वारा राजस्व पंजिका से पन्ना फाड़ने जैसी घटना के विषय में मंत्री से सवाल पूछा गया. इस पर मंत्री ने कहा कि आप हमें पूरी जानकारी दें, हम उन सभी राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही टोपोलैंड की जमीन, मठ और मंदिरों की जमीन को भी हम मुक्त करेंगे और जल्द से जल्द उसकी घेराबंदी करवा कर उन्हें सौंप दी जाएगी. इसके लिए वह व्यापक कार्य योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़े: पटना: राजस्व विभाग की अनोखी पहल, मंत्री अपने वेतन से कर्मियों को देंगे पुरस्कार

अन्य जगहों से भी मिली शिकायतें
बता दें कि छपरा के समाहरणालय सभागार में आयोजित यह समीक्षा बैठक अपने नियत समय 11:30 बजे शुरू हुई और लगभग 4 घंटे तक चली. इस दौरान सोनपुर, एकमा सिधवलिया समेत कई जगहों पर राजस्व कर्मियों द्वारा गड़बड़ी की शिकायत भी मंत्री को मिली. उन्होंने कहा है कि इन सभी मामलों पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.

सारण(छपरा): भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने शुक्रवार को प्रमंडल के तीनों जिले छपरा, सीवान, गोपालगंज के जिलाधिकारियों, राजस्व और भूमि सुधार विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक छपरा के समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. बैठक के दौरान मंत्री के सामने कई मामले आए, जिनमें भारी अनियमितता पाई गई. इस पर मंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें सस्पेंड नहीं बल्कि बर्खास्त किया जाएगा.

"तीनों जिले में भूमि और राजस्व सुधार के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें काफी अनियमितता पाई गई हैं. इसको लेकर मैं काफी चिंतित भी हूं और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ जांच बैठाई जाएगी. इस जांच रिपोर्ट में अगर कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त भी कर दिया जाएगा" - रामसूरत राय, भूमि एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार

टोपोलैंड, मठ और मंदिर की जमीनों कराया जाएगा मुक्त
वहीं, छपरा में टोपोलैंड, मठ और मंदिर की जमीनों के साथ ही राजस्व कर्मचारियों द्वारा राजस्व पंजिका से पन्ना फाड़ने जैसी घटना के विषय में मंत्री से सवाल पूछा गया. इस पर मंत्री ने कहा कि आप हमें पूरी जानकारी दें, हम उन सभी राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही टोपोलैंड की जमीन, मठ और मंदिरों की जमीन को भी हम मुक्त करेंगे और जल्द से जल्द उसकी घेराबंदी करवा कर उन्हें सौंप दी जाएगी. इसके लिए वह व्यापक कार्य योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़े: पटना: राजस्व विभाग की अनोखी पहल, मंत्री अपने वेतन से कर्मियों को देंगे पुरस्कार

अन्य जगहों से भी मिली शिकायतें
बता दें कि छपरा के समाहरणालय सभागार में आयोजित यह समीक्षा बैठक अपने नियत समय 11:30 बजे शुरू हुई और लगभग 4 घंटे तक चली. इस दौरान सोनपुर, एकमा सिधवलिया समेत कई जगहों पर राजस्व कर्मियों द्वारा गड़बड़ी की शिकायत भी मंत्री को मिली. उन्होंने कहा है कि इन सभी मामलों पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.