ETV Bharat / state

सारण: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर की गई बैठक, DM ने दिए जरूरी निर्देश - 26 जनवरी के आयोजन को लेकर बैठक

26 जनवरी के आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में एक बैठक की गई. जिसमें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जनवरी के आयोजन को लेकर चर्चा की गई.

Saran DM meeting
सारण डीएम की बैठक
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:09 PM IST

सारण: जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जनवरी के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में झंडारोहण किया जाएगा.

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए महानुभावों को ई-आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र सभी महानुभावों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाएगी. वहीं डीएम ने पोडियम को भी सैनिटाइज कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई सहित शहरी क्षेत्र और सभी स्मारक स्थलों के साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया.

Saran
बैठक में भाग लेते अधिकारी

नहीं किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
डीएम ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अलावे सभी प्रमुख कार्यालय में झंडा तोलन किया जाएगा. महादलित टोले में भी पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जाकर झंडा तोलन कराएंगे. डीएम ने इस दौरान मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. करोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, दिन में सद्भावना मैच और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- SC के आदेश पर RJD ने जताई खुशी, कहा- कृषि कानून को जल्द वापस ले सरकार

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, उपाध्यक्षा सुमित्रा देवी ,मेयर सुनीता देवी ,उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी और परामर्श दात्री समिति के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

सारण: जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई. जिसमें कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 26 जनवरी के आयोजन को लेकर चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 9 बजे मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में झंडारोहण किया जाएगा.

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए मुख्य समारोह में भाग लेने के लिए महानुभावों को ई-आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र सभी महानुभावों के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर सेनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाएगी. वहीं डीएम ने पोडियम को भी सैनिटाइज कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई सहित शहरी क्षेत्र और सभी स्मारक स्थलों के साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया.

Saran
बैठक में भाग लेते अधिकारी

नहीं किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
डीएम ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अलावे सभी प्रमुख कार्यालय में झंडा तोलन किया जाएगा. महादलित टोले में भी पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जाकर झंडा तोलन कराएंगे. डीएम ने इस दौरान मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. करोना संक्रमण को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, दिन में सद्भावना मैच और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- SC के आदेश पर RJD ने जताई खुशी, कहा- कृषि कानून को जल्द वापस ले सरकार

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, उपाध्यक्षा सुमित्रा देवी ,मेयर सुनीता देवी ,उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन, अपर समाहर्ता विभागीय जांच भारत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी और परामर्श दात्री समिति के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.