सारण : बिहार के सारण जिले में एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में भारी अनियमितता देखने को मिली. निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और कुछ कर्मी अनुपस्थित (Medical Incharge Found Absent from Duty In Saran) पाए गए. जिसके बाद विधायक का पारा चढ़ गया और इसको लेकर काफी नाराजगी जताई.
यह भी पढ़ें: निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति चिकित्सक ने नहीं उठाया DM का फोन, कैसे सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवा?
विधायक ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के ड्यूटी से अक्सर गायब रहने और ग्रामीण जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाने का आरोप भी लगाते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन (MLA Complain to Civil Surgeon) से फोन पर की. जिस पर सीएस ने अनुपस्थित चिकित्सक सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर अपने स्तर से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
विधायक करीब 10:30 बजे सीएचसी में पहुंचे थे. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने विधायक को सीएचसी में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी. हालांकि, निरीक्षण के बाद प्रभारी चिकित्सा प्रभारी भी पहुंच गए और विधायक से मुलाकात की.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में जीवन रक्षक दवाओं की सूची की डिस्प्ले नहीं मिलने पर भी विधायक ने नाराजगी जताई है. उल्लेखनीय है कि एकमा सीएचसी में ड्रेसर का पद काफी समय से रिक्त पड़ा है. जिसकी सेवा वैकल्पिक ढंग से ली जा रही है. इसको लेकर भी आए दिन हंगामा होते रहता है.
यह भी पढ़ें:रोहतास: औचक निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में डॉक्टर थे नदारद, विधायक ने लगाई फटकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP