ETV Bharat / state

सारण: मेयर प्रिया देवी के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव, 35 वोटों से फिर हासिल की जीत - no-confidence motion in saran

मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर ने वोटिंग नहीं की. इस प्रकार मतदान के बाद जो रिजल्ट आया. उसमें प्रिया देवी ने 35 वोट से जीत हासिल की और उनकी मेयर की कुर्सी कायम रही.

वोट
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:44 PM IST

सारण: छपरा की मेयर प्रिया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें मतदान बाद फिर से प्रिया देवी ने सभी विरोधियो को हराते हुए एक तरफा जीत हासिल की. इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. कई मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

saran
35 वोट से की जीत हासिल

नगर निगम के आयुक्त के लापरवाही और कार्य नहीं करने और विकास ठप होने के वजह से वार्ड 30 की महिला पार्षद नाजिया सुल्ताना ने के उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के लिए बोर्ड की बैठक की थी. जिसमे अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर निर्णय लिया गया था.

मेयर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

'साफ सफाई पर रखगें खास ध्यान'
वहीं, मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर ने वोटिंग नही की. इस प्रकार मतदान के बाद जो रिजल्ट आया उसमें प्रिया देवी ने 35 वोट से जीत हासिल की और उनकी मेयर की कुर्सी कायम रही. मेयर ने कहा कि जिले में विकास का काम तेजी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के साफ सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.

सारण: छपरा की मेयर प्रिया देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें मतदान बाद फिर से प्रिया देवी ने सभी विरोधियो को हराते हुए एक तरफा जीत हासिल की. इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर में प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. कई मजिस्ट्रेट सहित भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

saran
35 वोट से की जीत हासिल

नगर निगम के आयुक्त के लापरवाही और कार्य नहीं करने और विकास ठप होने के वजह से वार्ड 30 की महिला पार्षद नाजिया सुल्ताना ने के उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने के लिए बोर्ड की बैठक की थी. जिसमे अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर निर्णय लिया गया था.

मेयर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

'साफ सफाई पर रखगें खास ध्यान'
वहीं, मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर ने वोटिंग नही की. इस प्रकार मतदान के बाद जो रिजल्ट आया उसमें प्रिया देवी ने 35 वोट से जीत हासिल की और उनकी मेयर की कुर्सी कायम रही. मेयर ने कहा कि जिले में विकास का काम तेजी से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर के साफ सफाई पर भी खास ध्यान दिया जाएगा.

Intro:मेयर जीती।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा की मेयर प्रिया देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर हुयी चर्चा के बाद मतदान मे मेयर प्रिया देवी ने सभी विरोधियो को चित करते हुए एक तरफा जीत हासिल की।छ्परा नगर निगम के मेयर के खिलाफ हुयें मतदान को लेकर आज सुबह से ही काफ़ी गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ था।इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कार्यालय परिसर मे भारी सुरक्षा के इन्तजाम जिला प्रशासन ने किया था।कई मजिस्ट्रेट सहित भारी मात्रा मे पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।



Body:छ्परा के मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर अमृताज्ली सोनी के खिलाफ विपक्षी वार्ड पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था।जिसके लिये आज बहस के बाद हुए मतदान मे मेयर प्रिया देवी को एक तरफा जीत दर्ज की। वही डिप्टी मेयर अमरताजली सोनी के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान की कारवाई होगी। आज हुये अविश्वास प्रस्ताव मे मेयर को लेकर 45 वार्ड पार्षद मे एक वार्ड पार्षद जेल मे रहने के कारण अनुपस्थित था।और इसमे से 8वार्ड पार्षद वाक आउट कर दिया।



Conclusion:वही मेयर प्रिया देवी ने वोटिंग नही की।और डिप्टी मेयर अनुपस्थित रही।इस प्रकार मतदान के बाद जो रिजल्ट आया उसमे प्रिया देवी को 35वोट से जीत दर्ज की ।और उनकी मेयर की कुर्सी बच गयी। बाईट मेयर प्रिया देवी की। नोट मेयर की जीत का विजुअल व्हाट्स अप से भेजा जा चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.